पटना: बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि मुंबई पुलिस कमिश्नर ने उन्हें फोन पर बताया कि मुंबई में बिहार के किसी पुलिसकर्मी पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। ये सब अफवाह मात्र है। गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि मुंबई पुलिसकर्मी ने बहुत सम्मान के साथ उनसे बातचीत की । पांडे ने इसके लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में ठन गई थी। पटना में सुशांत सिंह के पिता की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने के बाद मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम ने मुंबई पुलिस पर असहयोग का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं पटना के एसपी और आईपीएस अधिकार विनय तिवारी जब मामले की जांच के लिए पहुंचे तो उनके हाथ पर बीएमसी के अधिकारियों ने ठप्पा लगाकर उन्हें होम क्वॉरन्टीन कर दिया।