A
Hindi News बिहार Lockdown in Bihar: जानिए क्या खुला-क्या बंद, गरीबों के लिए भी किए गए कई ऐलान

Lockdown in Bihar: जानिए क्या खुला-क्या बंद, गरीबों के लिए भी किए गए कई ऐलान

Lockodown in Bihar: राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों मई महीने का राशन का अनाज पीडीएस दुकानों से मुफ्त मिलेगा। विभिन्न जिलों में सामुदायिक किचन चलाए जाएंगे, जिसमें लोगों को मुफ्त खाना दिया जायेगा। राज्य सरकार ने बिहार के ग्रामीण इलाकों में गरीबों मनरेगा के तहत काम देने का भी एलान किया है।

what is closed what is open bihar lockdown guidelines Lockdown in Bihar: जानिए क्या खुला-क्या बंद, ग- India TV Hindi Image Source : PTI Lockdown in Bihar: जानिए क्या खुला-क्या बंद, गरीबों के लिए भी किए गए कई ऐलान

पटना. बिहार सरकार ने आने वाली 15 मई तक राज्य में कोरोना के संक्रमण पर काबू  पाने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राज्य में लॉकडाउन लगाने की जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने दी। लॉकडाउन के दौरान राज्य में सिर्फ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। राज्य में लॉकडाउन के दौरान गरीबों को परेशानी कम से कम हो इसके लिए राज्य सरकार ने कई फैसले लिए हैं। राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों मई महीने का राशन का अनाज पीडीएस दुकानों से मुफ्त मिलेगा। विभिन्न जिलों में सामुदायिक किचन चलाए जाएंगे, जिसमें लोगों को मुफ्त खाना दिया जायेगा। राज्य सरकार ने बिहार के ग्रामीण इलाकों में गरीबों मनरेगा के तहत काम देने का भी एलान किया है।

आइए आपको बताते हैं कि बिहार में लॉकडाउन के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या  बंद

  1. राज्य सरकार के सारे दफ्तर बंद रहेंगे। जिला प्रशासन, पुलिस, जल आपूर्ति, बिजली, स्वास्थ्य, दूरसंचार, डाक विभाग जैसी सेवाओं के दफ्तर को छूट मिलेगी।
  2. अस्पताल, जांच लैब औऱ दवा दुकानें खुली रहेंगी. 
  3. सभी दुकानें और गैर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. बैंकिग, बीमा, ATM, औद्योगिक इकाई, पेट्रोल पंप, प्रिंट औऱ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इससे छूट मिलेगी.
  4. किराना यानि खाने-पीने के सामान की दुकानें, फल औऱ सब्जी की दुकानें, मांस-मछली, दूध औऱ पीडीएस की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुलेंगी. 
  5. सड़कों औऱ सार्वजनिक स्थानों पर आना-जाना पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. आवश्यक काम से लोग घर से बाहर निकल सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें बाजिव कारण का सबूत अपने पास रखना होगा.
  6. सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  7. हवाई जहाज, रेल या बस से बाहर से बिहार में आने वालों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जारी रहेगा लेकिन उसमें क्षमता के सिर्फ 50 फीसदी यात्री बैठेंगे.
  8. एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन आने जाने वाले वाहनों पर रोक नहीं होगी लेकिन उनके पास टिकट होना चाहिये. 
  9. आपातकालीन सेवा से जुड़े लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं होगा.
  10. जिला प्रशासन जरूरी काम के लिए वाहनों को ई पास जारी करेगा, उन पर रोक नहीं होगी.
  11. अंतर्राज्यीय मार्ग से जा रहे निजी वाहनों पर रोक नहीं होगी. 
  12. सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग औऱ दूसरे शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. 15 मई तक बिहार में कोई परीक्षा नहीं होगी.
  13. रेस्टोरेंट औऱ खाने-पीने की दुकानें खुलेंगी लेकिन वहां बैठ कर खाने की व्यवस्था नहीं होगी. सिर्फ होम डिलेवरी के लिए ही खाने-पीने की दुकानों को खोला जा सकता है.
  14. सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे.
  15. सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, पार्क पूरी तरह से बंद रहेंगे.
  16. सार्वजनिक स्थल पर किसी तरह का कोई आयोजन नहीं होगा.
  17. शादी-ब्याह होंगे लेकिन शादी ब्याह के लिए तीन दिन पहले पुलिस को सूचना देकर अनुमति लेनी होगी. किसी भी शादी में सिर्फ 50 लोग शामिल हो पायेंगे.
  18. अंतिम संस्कार में ज्यादा से ज्यादा 20 लोग शामिल हो पायेंगे.