पटना: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देखकर कहा जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है कि वो खेतों में भी जाकर लोगों को वैक्सीन लगा रही है। राज्य के जमुई और शेखपुरा जिले से ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें वैक्सीन के डर से भागते और रोते लोगों को खेत मे पकड़ कर वैक्सीन दिया जा रहा है। बिहार सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीन लें ताकि उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके लेकिन ग्रामीणों में किस तरह भय बना है कि लोग इसकी खुराक लेने से डर रहे हैं।
शेखपुरा जिले के बरबीघा में डॉ. फैसल अरशद अपनी टीम के साथ खेत में एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाते नजर आ रहे हैं, जबकि वह व्यक्ति वैक्सीन लेने से इनकार कर रहा है। बताया जा रहा है कि शेखपुरा में पिछले कुछ दिनों से इस तरह की अफवाह फैलाई गई है कि कोरोना का वैक्सीन लेने से आदमी मर जाता है या फिर नपुंसक हो जाता है।
वहीं जमुई के लछुआड़ में एक महिला वैक्सीन लगवाने के डर से खेत में भाग गयी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के लोग भी उसके पीछे-पीछे भागते-भागते खेत में पहुंच गए। फिर गांव की पांच-छह महिलाओं ने उसे पकड़ कर वश में किया। इधर महिला वैक्सीन लगवाने से लगातार डर रही थी और दहाड़े मार-मार कर रो रही थी लेकिन गांव की महिलाओं ने उसे नहीं छोड़ा। इसके बाद महिला वैक्सीनेटर ने उसे वैक्सीन लगा दिया।
बता दें की बिहार सरकार कोरोना वैक्सीन की खुराक लेने के लिए लोगों को लगातार जागरुक कर रही है। वैक्सीन लगवाने से डरे लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चल रही है। हर जिले में जिला प्रशासन की टीम स्वास्थ्य विभाग के लोगों के साथ गांव-गांव घूमकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है।