A
Hindi News बिहार जीजा-साली ने लॉकअप में किया सुसाइड तो मचा बवाल, ग्रामीणों ने थाने में लगाई आग, VIDEO आया सामने

जीजा-साली ने लॉकअप में किया सुसाइड तो मचा बवाल, ग्रामीणों ने थाने में लगाई आग, VIDEO आया सामने

अररिया में जीजा साली ने थाने के लॉकअप में फांसी लाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में आग लगा दी और जमकर हंगामा किया।

 ग्रामीणों ने थाने में लगाई आग- India TV Hindi Image Source : INDIA TV ग्रामीणों ने थाने में लगाई आग

अररियाः बिहार के अररिया जिले में जीजा-साली ने पुलिस थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला ताराबाड़ी पुलिस थाने का है। इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और पुलिस थाने में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि जीजा-साली आपस में प्यार करते थे। साली नाबालिग की थी। आरोप है कि जीजा ने नाबालिक साली से शादी कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने लेकर आई थी।

एसडीपीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात की है जहां दोनो ने हाजत में ही आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलते ही क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग ताराबाड़ी थाना पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान भीड़ इतना आक्रोशित हो गई कि थाना को आग के हवाले कर दिया साथ ही पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के पथराव से एसडीपीओ रामपुकर सिंह सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए है। इस घटना के बाद पूरा इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस मामले को शांत करवाने में जुटी हुई है। 

साली से शादी कर साथ में रह रहा था जीजा

बताया जा रहा है कि ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत इलाके की एक नाबालिग लड़की ने अपने जीजा से शादी कर ली। जीजा और साली को पुलिस हिरासत में लेकर थाने लेकर आई थी। प्रेमी मिट्ठू की पहली शादी मृतिका की बड़ी बहन मुस्कान देवी से डेढ़ वर्ष पहले हुआ था। वह पत्नी को नजरअंदाज कर साली से शादी करके साथ में रह रहा था।

पुलिस की गोली से 3 लोग घायल

मौके पर पहुंचे डीआईजी विकास कुमार ने कहा कि आत्मरक्षा हेतु चार से पांच राउंड फायरिंग की गई है। उन्होंने बताया कि  स्थिति नियंत्रण में है और कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है। डीआईजी ने कहा की मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है और जांच के बाद जरुरी कारवाई की जायेगी। वहीं पुलिस की गोली से तीन लोगो के घायल होने की खबर है हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रिपोर्ट- अरुण कुमार, अररिया