A
Hindi News बिहार श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे ट्रैक्टर को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत; 20 घायल

श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे ट्रैक्टर को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत; 20 घायल

रोहतास में श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में 25 से अधिक लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के रोहतास जिले में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर में एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र की है।

घायल सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि 25 से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कैमूर जिले के भगवानपुर थाना इलाके के उमापुर गांव से औरंगाबाद जिले स्थित महुआधाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान चेनारी थाना के टेकारी मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान बंधन कुमार और कुदरा निवासी अनिल बारी के रूप में की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

वाहन की टक्कर में कार सवार युवकों की मौत

वहीं, यूपी के बरेली के एक अस्पताल में भर्ती मरीज को देखकर वापस लौट रहे व्यक्तियों की कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें कार सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया कि पुवायां कस्बे के रहने वाले ये युवक, बरेली के एक अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को देखकर वापस लौट रहे थे। बुधवार देर रात जब उनकी कार थाना सिधौली के निगोही पुवायां मार्ग पर सिंगपुर गुरुद्वारे के पास पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। 

ये भी पढ़ें-