A
Hindi News बिहार एक किलोमीटर आगे इंजन, पीछे-पीछे डिब्बे; बिहार में टला बड़ा हादसा, यात्रियों में मची चीख-पुकार

एक किलोमीटर आगे इंजन, पीछे-पीछे डिब्बे; बिहार में टला बड़ा हादसा, यात्रियों में मची चीख-पुकार

बिहार के मधुबनी जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां गरीब रथ एक्सप्रेस दो हिस्सों में बट गई। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मची रही।

दो हिस्सों में बटी ट्रेन।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दो हिस्सों में बटी ट्रेन।

मधुबनी: जिले के जयनगर से आनंद विहार के लिए चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई है। दरअसल, गरीब रथ एक्सप्रेस (12435) जयनगर से आनंद विहार के लिए अपनी निर्धारित समय पर खुली। इसके थोड़ी ही देर बाद 12:16 बजे ट्रेन खजौली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां से खुलने के बाद ट्रेन का इंजन रेलवे गुमटी संख्या 26 के पास बोगी से अलग हो गया। 

चिल्लाने लगे यात्री

वहीं इसे देखने के बाद यात्रियों ने चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद ड्राइवर को ये बात पता चली। ड्राइवर की नजर जबतक पड़ी तबतक इंजन एक किलोमीटर दूर तक पहुंच चुका था और बोगी पटरी पर बिना इंजन के दौड़ रही थी। हालांकि ड्राइवर ने इंजन में ब्रेक लगाकर रोका। इसके बाद इंजन पीछे लाकर बोगी को जोड़ा गया और फिर ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हुई। ट्रेन 1 बजकर 30 मिनट पर मधुबनी रेलवे स्टेशन पहुंची। गरीब रथ के कारण जयनगर से खुलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को देरी से भेजा गया।

जांच के बाद रवाना की गई ट्रेन

मामले की जानकारी होने पर समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने समस्तीपुर के लोको पायलट और दरभंगा के एक इंचार्ज को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन को दरभंगा और समस्तीपुर में चेक किया गया। किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली, जिसके बाद रवाना किया गया। वहीं जयनगर से आनंद विहार के लिए खुलने वाली गाड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस के मेंटेनेंस पर सवाल उठने लगा है कि आखिर जयनगर में रेलवे के अधिकारियों की इस तरह की चूक लगातार मिल रही है। इससे पूर्व में भी जयनगर में कई बार ट्रेन डिरेल हो चुकी है। फिर भी जयनगर में तैनात रेलवे के अधिकारी अभियंता इससे सीख नहीं ले पाए। आज फिर एक बार बड़ा ट्रेन हादसा टल गया और रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। (इनपुट- कुमार गौरव)

यह भी पढ़ें- 

जो किसान आंदोलन कर रहे हैं, दिल्ली मार्च पर अड़े हुए हैं, आखिर उनकी मांग क्या है?

संसद में कितना पैसा लेकर जा सकते हैं, क्या कहता है नियम? जब BJP नेता एक करोड़ ले गए थे, तब क्या हुआ था