A
Hindi News बिहार बाउंड्री के पास पेशाब कर रहे थे लोग, तभी भरभराकर गिरी दीवार; 3 लोगों की मौत, एक घायल

बाउंड्री के पास पेशाब कर रहे थे लोग, तभी भरभराकर गिरी दीवार; 3 लोगों की मौत, एक घायल

बिहार के किशनगंज जिले में दीवार के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है।

दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत।

किशनगंज: जिले के बहादुरगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरगंज नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के पास का ये मामला बताया जा रहा है। यहां स्थित दुर्गा मंदिर के पास दीवार गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 

तीन लोगों की हुई मौत

बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। हादसे में मरने वालों की पहचान मो. आलम (65), सताल निहाल, भरत कुमार (40) और मो शाहिद आलम के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य घायल की पहचान मो. मुन्ना के रूप मे हुई है। 

पेशाब करने के दौरान हुआ हादसा

वार्ड पार्षद प्रिंस आजम ने बताया कि सभी लोग दीवार के पास पेशाब करने गए थे। इसी दौरान रामु अग्रवाल के बॉउंड्री की दीवार गिरने से सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों को इलाज के लिए भेजकर बहादुरगंज पुलिस को इसकी सुचना दी गई। स्थानीय लोगों द्वारा मिली सुचना के बाद थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकान्त कुमार अपने दल बल के साथ अस्पताल परिसर पहुंचकर घटना की स्थिति से अवगत हुए। घटना के बाद अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है। (इनपुट- राजेश दुबे)

यह भी पढ़ें- 

एक्टर अल्लू अर्जुन के आवास पर फेंके गए टमाटर, गुस्साए लोगों ने जमकर की नारेबाजी; मची अफरा-तफरी

पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के काफिले में पलटी जीप, कई पुलिसकर्मी हुए घायल; भेजा गया अस्पताल