A
Hindi News बिहार 'नीतीश ने बोला- हमारी 'गधापंती' जो BJP के साथ गए, मां से गिड़गिड़ा कर मांगी थी माफी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

'नीतीश ने बोला- हमारी 'गधापंती' जो BJP के साथ गए, मां से गिड़गिड़ा कर मांगी थी माफी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि जब इधर आते हैं तो हम लोगों ((RJD)) से 1973 से संबंध हो जाते हैं। नीतीश जब बीजेपी में जाते हैं तो वहां 1995 से संबंध हो जाते हैं।

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पिछले दिनों अपने कार्यकर्ताओं के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए। इसमें कहा गया कि कार्यकर्ता हरे गमछे का इस्तेमाल करने से बचें। पार्टी की ओर से इसका कारण नहीं बताया गया है। तेजस्वी यादव ने इन सब सवालों पर इंडिया टीवी से खास बातचीत की है। साथ ही तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा है।

हमारी बातें अच्छे से समझ सकें लोग

तेजस्वी यादव ने कहा, 'कार्यकर्ताओं को जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनमें हरे रंग से कोई मतलब नहीं है। हरी तो टोपी भी है। गमछे से भी कोई परहेज नहीं है। कहीं भी रहें तो एक व्यवस्थित तरीके से रहें। ताकि किसी की बात हम अच्छे से सुन सकें और समझ सकें। हमारी बातें लोग समझ सकें और कार्यकर्ता भी समझ सकें।'

 जनता का इंट्रेक्शन कार्यकर्ताओं से होना चाहिए

तेजस्वी यादव ने कहा कि मेन मकसद ये है कि कहीं होर्डिंग नहीं लगाना है। पोस्टर नहीं लगाना है। कहीं स्वागत नहीं करना है। ये चीजें तो ठीक हैं। लेकिन जो जनता का इंट्रेक्शन कार्यकर्ताओं से होना चाहिए, वो मेन मकसद है। वो पूरा होना चाहिए। इसलिए ये सारी चीजें हैं।

क्या पुरानी छवि से पार्टी को बाहर निकाला जा रहा?

जब उनसे सवाल किया गया, 'कई लोग ऐसा देख रहे हैं कि आरजेडी का एक नया चेहरा तेजस्वी यादव गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। जो एक पुरानी छवि रही है। क्या उस छवि से पार्टी को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है?' 

बिहार में BJP सबसे बेकार पार्टी

इस पर तेजस्वी ने कहा, 'इन सब का कोई मतलब नहीं है। हमारी पार्टी हमेशा से ही मजबूत रही है। हमारी पार्टी किसी दल से कमजोर है क्या? कमजोरी में देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) से भी ज्यादा कोई बिहार में कमजोर पार्टी है क्या? बिहार में बीजेपी सबसे बेकार पार्टी है।'

जब नीतीश ने कहा था RJD को साथ लेकर की गलती

तेजस्वी से पूछा गया कि नीतीश कुमार बार-बार कई कार्यक्रमों में इस तरह की बात करते हैं कि आरजेडी को दो बार साथ लेकर हमसे गलती हुई है। आगे उनसे ऐसी गलती नहीं होगी। नीतीश कुमार ऐसा क्यों कह रहे हैं?

इधर आते ही 1973 से हो जाते हैं संबंध

इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा, 'इधर आते हैं तो वह कहते हैं कि बीजेपी को लेकर गलती कर दी थी। जब यहां आते हैं तो हम लोगों से 1973 से संबंध हो जाते हैं। नीतीश जब बीजेपी में जाते हैं तो 1995 से संबंध हो जाता है। जब उधर (बीजेपी) जाते हैं तो बोलते हैं कि हमसे गलती हो गया है।'

नीतीश ने मां से मांगी थी माफी

तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश कुमार हमारे घर पर ही आए थे। जब सब विधायक यहां थे तो वह मां से गिड़गिड़ा कर माफी मांग रहे थे। इसका वीडियो भी है। नीतीश कुमार सदन में कई बार माफी मांग चुके हैं।'

नीतीश ने बोला था- हमारी गधापंती जो बीजेपी के साथ गए

तेजस्वी ने बगैर नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने (नीतीश कुमार) बोला था कि हमारी गधापंती थी की हम भाजपा के साथ चले गए थे। ये बात कौन बोला है? ये सब ऑन रिकॉर्ड है।  नीतीश कुमार की इन सब बातों को छुठला नहीं सकते हैं।  तेजस्वी ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर नीतीश कुमार का सम्मान करते हैं। लेकिन राजनीतिक विश्वसनियता नीतीश कुमार की अब खत्म हो गई है।