A
Hindi News बिहार तेजस्वी यादव बोले- आने वाले दिनों में राजनीतिक लड़ाई नागपुर बनाम नालंदा होगी

तेजस्वी यादव बोले- आने वाले दिनों में राजनीतिक लड़ाई नागपुर बनाम नालंदा होगी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हमारे मुख्यमंत्री बिहार के लिए विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग करते रहे। हम मांग को दोहराते रहे, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला। कुछ लोग बिहार से नफरत करने लगते हैं।

तेजस्वी यादव- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि आने वाले दिनों में राजनीतिक लड़ाई नागपुर और नालंदा के बीच होगी। तेजस्वी यादव ने नालंदा में एक दंत चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल के उद्घाटन समारोह में यह टिप्पणी की, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। 

'कुछ लोग बिहार से नफरत करने लगते हैं'

तेजस्वी ने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री बिहार के लिए विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग करते रहे। हम मांग को दोहराते रहे, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला। कुछ लोग बिहार से नफरत करने लगते हैं।" उन्होंने कहा, "हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि नालंदा वह भूमि रही है, जहां विश्व का पहला विश्वविद्यालय अस्तित्व में आया।"

'लड़ाई नालंदा और नागपुर के बीच होगी'

उन्होंने कहा, "आने वाले दिनों में राजनीतिक लड़ाई नालंदा और नागपुर के बीच होगी। आप सभी जानते हैं कि कैसे नागपुर वाले समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करते हैं। एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा करते हैं।" बता दें कि नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय है और नालंदा प्राचीन समय में शिक्षा के लिए प्रसिद्ध था। 

सीएम नीतीश ने मोदी सरकार पर साधा निशाना 

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि विशेष उच्च अध्ययन के लिए नालंदा में एक आधुनिक विश्वविद्यालय स्थापित करने की उनकी इच्छा रही है। उन्होंने इस दिशा में परियोजना के आगे नहीं बढ़ने को लेकर किसी का नाम लिए बिना नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहराया।