Video: हेलीकॉप्टर में फिर दिखा तेजस्वी-मुकेश का याराना, इस बार बन गए चुनावी एक्सपर्ट, देखें किसे कितनी सीटें दीं
तेजस्वी और मुकेश के दो वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। सबसे पहले ये दोनों मछली खाते हुए नजर आए थे। इस पर हंगामा होने पर संतरा खाया था और उसका वीडियो भी शेयर किया था।
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों नेता राजनीति पर चर्चा करते दिख रहे हैं। चुनाव के बीच दोनों नेताओं का यह तीसरा वीडियो है, जिसमें वह एक हेलीकॉप्टर में साथ बैठकर बात कर रहे हैं। तेजस्वी और मुकेश के दो वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। सबसे पहले ये दोनों मछली खाते हुए नजर आए थे। इस पर हंगामा होने पर संतरा खाया था और उसका वीडियो भी शेयर किया था। अब दोनों ने साथ में सियासी चर्चा की है।
हेलीकॉप्टर में हुई इस बातचीत में तेजस्वी मुकेश सहनी से कहते हैं कि आज उन्हें सात कार्यक्रम करने हैं और तीसरे कार्यक्रम में वह जा रहे हैं। कुल 180 के करीब उनके कार्यक्रम हो चुके हैं। वह कहते हैं कि आप देखिएगा इस बार महिला लोग बड़ी संख्या में आ रही हैं और नौजवानों में बहुत उत्साह है। इस पर मुकेश सहनी कहते हैं कि जो 1 लाख रुपये देने वाली स्कीम है, उस पर लोगों को भरोसा है। इसके जवाब में तेजस्वी कहते हैं कि 17 महीने तक सरकार में रहने के दौरान उन्होंने जो काम किया है, उस पर लोगों को भरोसा हो गया है। केंद्र सरकार से लोग ऊब चुके हैं। वही पकाऊ भाषण, वही थकाऊ भाषण।
जनता बीजेपी को हटाना चाहती है
सहनी कहते हैं कि नॉर्थ ईस्ट में कहीं बीजेपी नहीं है, दक्षिण में भी कहीं बीजेपी नहीं है। इस पर तेजस्वी कहते हैं कि जनता खुद बीजेपी को हटाना चाहती है। सब नफरत से ऊब चुके हैं। ये एजेंडा ज्यादा दिन नहीं चलता, लोग समझदार हैं। 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में लोग इतनी बड़ी संख्या में हमें सुनने आ रहे हैं। इस पर सहनी कहते हैं कि अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी 35-40 सीट पर रुक गई है तो बिहार में... हालांकि, तेजस्वी बीच में उन्हें काटते हुए कहते हैं कि जो खबरें आ रही हैं, जो पत्रकार, अधिकारी और बुद्धिजीवी हैं, उनका कहना है कि यूपी में लड़ाई बराबरी की है तो बिहार में इंडिया गठबंधन को ही ज्यादा सीटें मिलेंगी।
इंडिया गठबंध को 300 से ज्यादा सीट का दावा
तेजस्वी दावा करते हैं कि देश में इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं। वह कहते हैं कि सीटों की संख्या 325 से 330 के बीच हो सकती है, लेकिन उनका गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीत रहा है। इस बीच मुकेश सहनी कहते हैं कि मोदी की रैली में लोग आ ही नहीं रहे हैं। 250-300 लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। तेजस्वी कहते हैं कि मोदी जो पोल आउट हो रहे हैं.. इस बीच ही वीडियो खत्म हो जाता है।
यह भी पढ़ें-
IMD Alert: दिल्ली-यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में गर्मी का रेड अलर्ट, केरल में भारी बारिश की चेतावनी