A
Hindi News बिहार 'बिहार महंगाई, बेरोजगारी, अपराध के मामले में नंबर-एक', तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

'बिहार महंगाई, बेरोजगारी, अपराध के मामले में नंबर-एक', तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

तेजस्वी यादव ने बिहार में महंगाई, क्राइम और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।

तेजस्वी यादव- India TV Hindi Image Source : PTI तेजस्वी यादव

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शनिवार को एक्स हैंडल पर ट्वीट कर तेजस्वी ने कहा कि महंगाई के मामले में देश भर में बिहार सबसे टॉप पर हैं। आरजेडी नेता ने कहा कि देश में अगर सबसे ज्यादा कहीं बेरोजगारी है तो वह बिहार में है। देश में सबसे ज्यादा अपराध बिहार में हो रहे हैं। 

बिहार में सबसे ज्यादा गरीबीः तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीति आयोग के सत्तत विकास सूचकांक में बिहार सबसे नीचे है। आमदनी के मामले में बिहार का स्थान सबसे नीचे है। गरीबी उन्मूलन में सबसे नीचे बिहार है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सबसे ज्यादा भुखमरी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और लैंगिक समानता में के मामले में बिहार सबसे पीछे है।

बिहार को एनडीए ने पीछे धेकला- तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष ने इन सबके लिए बीजेपी-जेडीयू सरकार को जिम्मेदार ठहराया। तेजस्वी ने कहा कि 15 साल से अधिक बिहार में एनडीए की सरकार है। पिछले 10 साल से केंद्र में एनडीए की सरकार है। इसके बावजूद बिहार सबसे पिछड़ गया। हमारे 17 महीने के कार्यकाल में लोगों को नौकरी, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य हुए। 

सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

जेडीयू की आलोचना करते हुए तेजस्वी ने कहा कि लगभग दो दशक बाद भी आख़िर और कब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बीजेपी दूसरों के ऊपर दोष मढ़ अपनी जिम्मेदारी से भागते रहेंगे। आखिर देश में सबसे अधिक बिहार में व्याप्त इस रिकॉर्डतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, अपराध के जिम्मेदार कौन है? आख़िर कब तक नीतीश कुमार अपनी सत्तालोलुप्ता, स्वार्थपूर्ति व अनैतिक असैद्धांतिक पलटा-पलटी का शिकार बिहार को बनाते रहेंगे।

बता दें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू और हम पार्टी की गठबंधन सरकार है। आरजेडी विपक्ष की भूमिका में है। लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश ने आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी।