A
Hindi News बिहार तेजप्रताप यादव ने अलग अंदाज में मनाई होली, पिता लालू को किया वीडियो कॉल

तेजप्रताप यादव ने अलग अंदाज में मनाई होली, पिता लालू को किया वीडियो कॉल

तेजप्रताप ने "मोर मुकुट" (मोर पंख से सुशोभित मुकुट) धारण कर आगंतुकों का स्वागत किया। वह स्वयं को भगवान कृष्ण का भक्त बताते हैं। इस अवसर पर कृष्ण की "गोपियों" का रूप धारण किये कुछ महिलाओं ने "लठ मार" होली का प्रदर्शन किया।

होली मनाते तेज प्रताप यादव- India TV Hindi Image Source : पीटीआई होली मनाते तेज प्रताप यादव

पटना: बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने बुधवार को अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के अंदाज़ में पटना में होली मनाई। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मगर पटना में मौजूद तेजप्रताप ने अपने पिता को वीडियो कॉल किया और फोन की स्क्रीन लोगों की ओर कर दी। लालू ने उनसे कहा, “आपको होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं ठीक नहीं हूं, इसलिए आप सबसे दूर हूं लेकिन मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। मुझे ठीक होने दें, फिर हम धमाके के साथ होली मनाएंगे।” 

मोर मुकुट धारण कर लोगों का स्वागत किया

तेजप्रताप ने "मोर मुकुट" (मोर पंख से सुशोभित मुकुट) धारण कर आगंतुकों का स्वागत किया। वह स्वयं को भगवान कृष्ण का भक्त बताते हैं। इस अवसर पर कृष्ण की "गोपियों" का रूप धारण किये कुछ महिलाओं ने "लठ मार" होली का प्रदर्शन किया। इस तरह की होली मथुरा के पास बरसाना में मनाई जाती है। तेजप्रताप ने अपने समर्थकों के साथ राजद अध्यक्ष की तरह "कुर्ता फाड़" होली भी खेली। 

हम तेजू भैया के आभारी- समर्थक

उनके एक समर्थक ने कहा, “रंगों के इस त्योहार के अवसर पर इस समारोह के आयोजन के लिए हम तेजू भैया के आभारी हैं। लालू जी जैसा कोई नहीं हो सकता है, पर तेजू भैया विरासत को जीवित रखने के लिए अपनी ओर से प्रयास करते रहते हैं।” 

देशभर में धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार

पूरे देश में बुधवार को रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया गया और लोगों ने इस मौके पर जहां एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटी वहीं युवाओं ने होली गीतों पर नृत्य किया। कोविड महामारी के कारण तीन साल बाद लोगों ने पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया। देश के ज्यादातर हिस्सों में होली बुधवार को मनाई गई हालांकि कुछ क्षेत्रों में होली मंगलवार को ही मनाई गई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य नेताओं ने इस मौके पर लोगों को होली की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे।’’ अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आधिकारिक आवास पर होली समारोह में शामिल हुईं। रायमोंडो इस समय भारत के दौरे पर हैं। 

ये भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश: बागेश्वर बाबा के दरबार में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा, कितनी सीटों के वोटों पर असर डाल सकते हैं धीरेंद्र शास्त्री?

राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में चाकूबाजी, 2 की मौत, 7 घायल