A
Hindi News बिहार बिहार: दरभंगा में राम विवाह की झांकी पर पथराव, मस्जिद के पास जमकर चलें ईंट-पत्थर, देखें VIDEO

बिहार: दरभंगा में राम विवाह की झांकी पर पथराव, मस्जिद के पास जमकर चलें ईंट-पत्थर, देखें VIDEO

पुलिस पत्थरबाजों की पहचान के लिए अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस की टीम अभी भी इलाके में तैनात है।

राम विवाह की झांकी के दौरान पथराव- India TV Hindi Image Source : INDIA TV राम विवाह की झांकी के दौरान पथराव

बिहार के दरभंगा जिले में राम विवाह की झांकी पर पथराव के बाद बवाल हो गया। विवाह पंचमी के मौके पर तरौनी गांव से निकाली जा रही झांकी एक मस्जिद के पास पहुंची तो जुलूस पर पथराव शुरू हो गया। इसके बाद दोनों गुटों की तरफ से ईंट-पत्थर फेंके जाने लगे। शुक्रवार शाम को देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि जिस गली से विवाह पंचमी की बारात निकलनी थी, वहां पत्थर-ही पत्थर नजर आने लगे।

अलर्ट मोड पर पुलिस

एक पक्ष दूसरे पक्ष के आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई। इसमें कई लोगो को चोटें भी आई हैं। इसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से बात कर हालात पर काबू किया। अब भी इलाके में तनाव है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। 

नगर थाना के बाजीतपुर इलाके की घटना

दरभंगा में माहौल खराब करने की कोशिश नगर थाना के बाजीतपुर इलाके में की गई है। जहां एक मस्जिद के पास वाले मोड़ पर रामविवाह के जुलूस के पहुंचते ही दूसरे समुदाय के लोगों ने पहले तो बारात को रोक दिया। इसके बाद पत्थरबाजी करने लगे।

20 साल से अधिक समय से निकल रही राम विवाह की बारात

दरभंगा में जिस विवाह पंचमी के जुलूस पर पथराव किया गया है। उसके बारे में लोगों का कहना है कि पिछले बीस साल से भी अधिक समय से यहां राम विवाह की बारात निकलती है। इसके पहले कभी ऐसा उपद्रव नहीं हुआ लेकिन इस बार अचानक मस्जिद के पास बारात पहुंचते ही पथराव शुरू कर दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस पत्थरबाजों की पहचान के लिए अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं। दोनो पक्षों से बात कर रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

प्रशासन का दावा है कि दरभंगा में पथराव के बाद हालात काबू में हैं लेकिन हिंसा क्यों भड़की? आखिर वो कौन लोग हैं? जो मिथिला में राम विवाह की झांकी पर पथराव कर माहौल खराब करने की कोशिश में लगे थे। इसकी जांच हो रही है।

समय रहते स्थिति पर पाया गया काबू

एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि राम विवाह झांकी मस्जिद के पास से वापस चली गई। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो समुदाय के बीच कुछ बहस हुई। इसके बाद मामला बिगड़ गया। समय रहते स्थिति पर काबू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज खंगालकर दोषियों को चिन्हित कर सख्त सजा दी जाएगी। 

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट