शिवहर: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, इनमें से ही एक शिवहर लोकसभा सीट भी है। शिवहर लोकसभा सीट पर इस बार एक तरफ जहां जेडीयू की तरफ से लवली आनंद चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं इंडी गठबंधन की ओर से आरजेडी के प्रत्याशी रितु जायसवाल यहां पर ताल ठोंक रही हैं। इनके अलावा बसपा सहित कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम
लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो यहां से बीजेपी की प्रत्याशी रमा देवी ने जीत हासिल की थी। रमा देवी को 608678 वोट मिले थे, जबकि आरजेडी के प्रत्याशी सैयद फैजल अली दूसरे स्थान पर रहे। सैयद फैसल अली को 268318 वोट मिले थे। रमा देवी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 340360 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम
वहीं लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रमा देवी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। रमा देवी ने आरजेडी के प्रत्याशी मोहम्मद अनवरुल हक को हराया था। लोकसभा चुनाव 2014 में रमा देवी को 372506 वोट मिले थे, जबकि आरजेडी प्रत्याशी मोहम्मद अनवरुल हक को 236267 वोट ही मिल सके थे। इस तरह से रमा देवी ने मोहम्मद अनवरुल हक को 136239 वोटों के अंतर से हराया था।