A
Hindi News बिहार रोहतास सरपंच हत्याकांड में भतीजा ही निकला हत्यारा, घर में घुसकर बरसाई थीं गोलियां

रोहतास सरपंच हत्याकांड में भतीजा ही निकला हत्यारा, घर में घुसकर बरसाई थीं गोलियां

आरोपी भतीजा मानसिक रूप से कमजोर था और उसका इलाज रांची के मानसिक अस्पताल में चल रहा था। बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद या मानसिक अस्थिरता के कारण यह वारदात हुई।

Murdrer and victim- India TV Hindi Image Source : INDIA TV हत्यारा भतीजा (बाएं) म-तक सरपंच (दाएं)

बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत शिवपुर गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सतीश कुमार सिंह था, जो गांव के सरपंच और प्रखंड संघ के अध्यक्ष थे। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अब तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी भतीजा मानसिक रूप से कमजोर था और उसका इलाज रांची के मानसिक अस्पताल में चल रहा था। बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद या मानसिक अस्थिरता के कारण यह वारदात हुई।

पुलिस बल मौके पर मौजूद

घटना के तुरंत बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि गांव में किसी प्रकार की और अप्रिय घटना न हो।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और हथियार भी बरामद हो गया  है। पुलिस ने बताया कि इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है और परिवार में शोक का माहौल है। 58 वर्ष के सतीश कुमार सिंह गांव के सरपंच होने के साथ ही प्रखंड संघ के अध्यक्ष भी थे और गांव में उनकी अच्छी प्रतिष्ठा थी।

(रोहतास से राजन सिंह की रिपोर्ट)