A
Hindi News बिहार तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर राजद का बयान, "बुरा न मानो होली है कहकर कहा गया तो..."

तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर राजद का बयान, "बुरा न मानो होली है कहकर कहा गया तो..."

तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसे लेकर आरजेडी का बयान सामने आया है।

तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का बयान- India TV Hindi तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का बयान

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक नए विवाद में घिर गए हैं। होली के मौके पर तेज प्रताप ने एक पुलिसकर्मी को धमकी देकर जबरन नाचने पर मजबूर किया। इसका वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिस पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव का बयान सामने आया है।

आरजेडी प्रवक्ता ने क्या कहा?

आरजेडी ने कहा, "बुरा न मानो होली है, कहकर जो कहा गया उस पर बखेड़ा खड़ा किया गया, लेकिन चिराग पासवान सुरक्षा जवानों के साथ ठुमके लगाते हैं, जेडीयू विधायक भद्दी गालियां देकर डांस करता है, उस पर चुप्पी, क्योंकि वे बीजेपी के पार्ट हैं। होली में बिहार में खून की होली खेली गई इस खबर को दबाने के लिए ये सब किया गया।"

तेज प्रताप का वीडियो वायरल

दरअसल, हसनपुर से विधायक तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी को उनके कहने पर नाचते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में तेज प्रताप एक अस्थायी मंच पर रखे सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में माइक है। वह पुलिसकर्मी से यह कहते दिखाई दे रहे हैं, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो तुमको सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो होली है।” 

वीडियो में नजर आ रहा है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी तेज प्रताप की बात का बुरा नहीं मानता, लेकिन वह “ठुमका” लगाने के बजाय उन्हें खुश करने के लिए अपना दाहिना हाथ हवा में लहराता है। अब खबर सामने आई है कि कांस्टेबल दीपक कुमार (अंगरक्षक) को हटा दिया गया है और उनकी जगह दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें-

औरंगजेब की कब्र पर जारी विवाद के बीच शरद पवार की पार्टी का आदेश, "अब से 'हेलो' नहीं, 'जय शिवराय' कहो"

UP बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान जल्द, आज 80 जिलाध्यक्षों की होगी घोषणा