A
Hindi News बिहार बिहार में कोरोना Coronavirus से 10 और लोगों की मौत, मरीजों का रिकवरी रेट 92.74 प्रतिशत

बिहार में कोरोना Coronavirus से 10 और लोगों की मौत, मरीजों का रिकवरी रेट 92.74 प्रतिशत

बिहार में बुधवार को कोरोनो संक्रमण के 1,435 नए मामले सामने आए। इसके साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1,82,906 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 904 हो गई। 

Recovery rate of COVID-19 patients reaches 92.52 per cent in Bihar- India TV Hindi Image Source : PTI Recovery rate of COVID-19 patients reaches 92.52 per cent in Bihar

पटना: बिहार में बुधवार को कोरोनो संक्रमण के 1,435 नए मामले सामने आए। इसके साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1,82,906 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 904 हो गई। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,435 नए मामले आने के साथ प्रदेश में अबतक संक्रमित मामले बढकर 1,82,906 हो गये हैं। 

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,31,383 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1735 मरीज ठीक हुए। 

राज्य में अबतक 72,66,150 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,69,625 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,376 है और मरीजों का रिकवरी दर 92.74 प्रतिशत है।