नीतीश कुमार के कभी सबसे खास रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जहां एक ओर नीतीश मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलने पहुंचे, तो दिल्ली में आरसीपी सिंह बीजेपी में चले गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंत्रिपरिषद के सदस्य रह चुके जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह ने आज भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भगवा पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी महासचिव अरुण सिंह और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।
पिछले साल दिया था JDU से इस्तीफा
कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबियों में शुमार रहे आरसीपी सिंह ने पिछले साल अगस्त में जदयू से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा से नजदीकियों के चलते जदयू ने उन्हें दोबारा राज्यसभा भी नहीं भेजा। इसके बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री का पद भी गंवाना पड़ा था। जदयू छोड़ने के बाद से ही आरसीपी सिंह के भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। वह कुर्मी समाज से आते हैं। कुर्मी मतदाता नीतीश कुमार के समर्थक माने जाते हैं क्योंकि वह खुद भी इसी समाज से ताल्लुक रखते हैं।
बता दें कि नौकरशाह से राजनेता बने सिंह को जदयू द्वारा राज्यसभा के एक और कार्यकाल से इनकार करने पर अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। उस दौरान आरसीपी सिंह ने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा था कि सात जन्मों में भी नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।
मुंबई में विपक्ष को लामबंद करने पहुंचे नीतीश
आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मजबूत गठजोड़ बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
क्या तेज प्रताप के इशारे पर फाड़े गए बाबा बागेश्वर के पोस्टर? 13 मई को है धीरेंद्र शास्त्री का पटना में कार्यक्रम
Cyclone Mocha: आज भयंकर तूफान की शक्ल लेगा चक्रवात मोचा, जानें किन तटों की ओर बढ़ रहा