A
Hindi News बिहार अनशन कर रहे प्रशांत किशोर मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किए गए, तबीयत बिगड़ने पर लिया फैसला

अनशन कर रहे प्रशांत किशोर मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किए गए, तबीयत बिगड़ने पर लिया फैसला

प्रशांत किशोर पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में दाखिल करवाया गया है। वह अपने घर पर ही अनशन पर अड़े हुए थे।

प्रशांत किशोर- India TV Hindi Image Source : PTI प्रशांत किशोर

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की मंगलवार को तबीयत बिगड़ गई। प्रशांत किशोर को प्रशांत किशोर को अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया। आज सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। BPSC छात्रों के समर्थन में वे 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं।

प्रशांत किशोर को है ये परेशानी

दरअसल, आमरण अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को गहन चिकित्सा जांच के लिए मंगलवार को पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पटना के मेदांता अस्पताल के एक चिकित्सक ने आज सुबह किशोर के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया उन्हें चिकित्सा संबंधी कुछ समस्याएं हैं जिनकी गहन जांच की जरूरत है। हम उन्हें गहन चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं। आमरण अनशन कर रहे किशोर को संक्रमण,  डाइजेशन, कमजोरी और बेचैनी की समस्या है। उनको एक एंबुलेंस में निजी अस्पताल ले जाया गया। 

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी

पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, किशोर और उनके समर्थकों को विरोध स्थल से हटा दिया गया था। किशोर को बिहार पीएससी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में कथित प्रश्न पत्र लीक पर उनके विरोध के पांचवें दिन गिरफ्तार किया गया था।

जन सुराज पार्टी के समर्थकों के मुताबिक पुलिस किशोर को मेडिकल जांच के लिए पटना एम्स ले गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किशोर को हिरासत में लेते समय सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे थप्पड़ मारे। बता दें कि प्रशांत किशोर प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के बाद बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए 2 जनवरी से भूख हड़ताल कर रहे हैं।