A
Hindi News बिहार 'लोकसभा में 0 सांसद, और बात PM बनाने की करते हैं?', प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर कसा तंज

'लोकसभा में 0 सांसद, और बात PM बनाने की करते हैं?', प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर कसा तंज

प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव नीतीश कुमार को रोज इसलिए दिल्ली के लिए चढ़ा रहे हैं कि बिहार खाली हो तो हमारा बेटा मुख्यमंत्री बने।

Prashant Kishor, Prashant Kishor News, Prashant Kishor Latest- India TV Hindi Image Source : INDIA TV जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर।

दरभंगा: RJD सुप्रीमो लालू यादव और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं की ओर से नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के दावों पर बुधवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तंज कसा। प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव और RJD के नेता सिर्फ बड़बोले लोग हैं। उन्होंने कहा, ‘अब आप RJD की स्थिति को देख लीजिए कि पूरे लोकसभा में 543 में से इस पार्टी के 0 सांसद हैं। लालू यादव यहां अपने घर में बैठते हैं और 4 पत्रकारों को बुलाकर तय करते हैं कि कौन देश का प्रधानमंत्री बनेगा? जिस पार्टी के जीरो MP हैं वह तय कर रही है कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा?’

‘नीतीश को लालू या तेजस्वी से कोई प्यार नहीं है’

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘2015 में तो हम ही लालू यादव और नीतीश कुमार को साथ लेकर आए थे। हम बखूबी जानते हैं कि वे एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं? नीतीश कुमार को लालू यादव और तेजस्वी यादव से कोई प्यार नहीं है। लालू यादव नीतीश कुमार को रोज इसलिए दिल्ली के लिए चढ़ा रहे हैं कि बिहार खाली हो तो हमारा बेटा मुख्यमंत्री बने। वहीं, नीतीश कुमार उनके साथ इसलिए हैं कि कुर्सी बची रहे और जब कुर्सी छूटे भी और जब मेरी तारीख खत्म हो जाए तो लोग यहां कहें कि कुछ भी कहिए, नीतीश कुमार कितने भी खराब थे, इनसे तो अच्छे ही थे।’

‘नीतीश जंगलराज वापस लाने की कोशिश कर रहे’

प्रशांत किशोर ने दरभंगा कहा, ‘बिहार की जनता ने नीतीश के 42 विधायक जिताए हैं। नीतीश इसी जनता को सबक सिखाने के लिए लालू यादव के जंगलराज को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं। जंगलराज वापस आ जाएगा तो लोग कहेंगे कि बेकार में ही नीतीश कुमार को हटाए, वही अच्छे थे। अगर इनसे बुरी सरकार आ जाए, तभी तो लोग नीतीश कुमार के बारे में अच्छा कहेंगे। कोई अच्छी सरकार बिहार में आ जाए, तो लोग कहेंगे कि अच्छा हुआ कि नीतीश कुमार से जान छूटी और बिहार की तरक्की शुरू हुई। लेकिन इनसे भी खराब सरकार आ जाए तो नीतीश कुमार को लोग बेहतर ही बताएंगे।’