बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इनमें तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा सीट शामिल हैं। इस बार बिहार में एक नई पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा है। इस पार्टी का नाम जन सुराज पार्टी है। ये नई-नवेली पार्टी जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की है। आइये जानतें है कि आखिर इन चारों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में किस पार्टी ने जीत दर्ज की है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों का चुनावी परिणाम क्या है?
तरारी में तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार
तरारी विधानसभा सीट में बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत की जीत हुई है। यहां भी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार की करारी हार हुई है। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार किरन सिंह को सिर्फ 5622 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर यहां से सीपीआई(एम) के उम्मीदवार राजू यादव रहे हैं।
रामगढ़ में चौथे नंबर पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार
रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह की जीत हुई है। यहां पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार चौथे नंबर पर रहे हैं। प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार को सिर्फ 6513 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह को 62257 वोट मिले हैं। इस सीट में दूसरे नंबर पर बीएसपी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव रहे हैं। बीएसपी उम्मीदवार को 60895 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर आरजेडी उम्मीदवार रहे हैं।
इमामगंज में तीसरे नंबर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार
इमामगंज विधानसभा सीट पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेकुलर) के उम्मीदवार की जीत हुई है। HAM (S) उम्मीदवार दीपा कुमारी को 53435 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर आरजेडी से रौशन कुमार रहे हैं। आरजेडी उम्मीदवार को 47490 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान रहे हैं। जितेंद्र पासवान को 37103 वोट मिले हैं।
बेलागंज में तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार
बेलागंज विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार मनोरमा देवी ने जीत दर्ज की है। मनोरमा देवी को 73334 वोट मिले हैं। आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को 51943 वोट मिले हैं। इस सीट पर तीसरे नंबर पर प्रशांत कुमार की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवार मोहम्मद अमजाद रहे हैं। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार को 17285 वोट मिले हैं।