Patna Vishwarya Bhawan fire: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आज सुबह आग लगने हड़कंप मच गया। इस इमारत में सरकारी विभागों के दफ्तर हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7:30 के आसपास पांचवीं मंजिल पर आग शुरू हुई थी। आग लगते ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं लेकिन आग इतनी भयावह थी कि काफी मुश्किलें आ रही थीं। इसी बीच एयरपोर्ट से भी फायर इंजन मंगवाया गया।
सातवीं मंजिल पर फंसे दो बच्चों को निकाला
इमारत की सातवीं मंजिल पर दो बच्चे फंसे हुए थे जिन्हें फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने वहां से सुरक्षित निकला लिया। वहीं राहत के लिए NDRF की टीम को भी बुला लिया गया था। फिलहाल शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। मौके पर पहुंचे पटना के डीएम ने कहा कि जांच के बाद ही आग की वजह का पता चल पाएगा। ताजा जानकारी मिलने तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।