पटना के जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के लिए खास निर्देश जारी किए हैं। जिले में 30 अप्रैल तक दोपहर 11.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी। यह आदेश 10वीं तक के छात्रों के लिए है। ऐसे में 11वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी। हालांकि, 10वीं तक की कक्षाएं 11.30 बजे तक खत्म होंगी। 18 अप्रैल 2024 को दिए गए कपिल अशोक के आदेश के अनुसार गर्मी को देखते हुए पटना जिले के प्राथमिक स्कूल सुबह 6:30 से 11:30 बजे की शिफ्ट में संचालित किए जाएंगे।
जिला अधिकारी का आदेश सभी प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल, प्री प्राइमरी, आंगनवाड़ी केंद्र और दसवीं क्लास तक के सभी स्कूलों के लिए है। यह नई व्यवस्था 20 अप्रैल 2024 दिन शनिवार से लागू होगी और 30 अप्रैल 2024 तक प्रभावी रहेगी। जिला अधिकारी का आदेश पुलिस अधीक्षख, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को भी भेजा गया है, ताकि इस पर तुरंत अमल किया जा सके और सभी को इसकी सूचना मिल सके।
गर्मी की छुट्टी के बाद आएगा नया टाइम टेबल
मई और जून के महीने में स्कूलों की छुट्टिंयां रहती हैं। ऐसे में 30 अप्रैल के बाद बच्चों की छुट्टियां होंगी और जून में स्कूल खुलने पर नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा। हालांकि, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं पहे की तरह चलती रहेंगी। गर्मी की छुट्टी के दौरान छात्रों के कोचिंग जाने या अन्य किसी माध्यम से पढ़ाई करने पर कोई रोक नहीं है। गर्मी के दिनों में दोपहर के समय का सदुपयोग करने के लिए स्कूलों के पास ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी खुला है।
(पटना से बिट्टू कुमार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस नेता सुबह BJP में गए, शाम को घर वापसी; बोले- मैं तो स्मृति ईरानी के आवास पर मिलने गया था, जबरन...
यूपी के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल करवा रही थी फेशियल, टीचर ने बनाया VIDEO तो दांतों से काटा