A
Hindi News बिहार पशुपति पारस का बड़ा बयान-मैं हूं 'बड़े साहेब' का असली उत्तराधिकारी, चिराग तो बस संपत्ति के वारिस हैं

पशुपति पारस का बड़ा बयान-मैं हूं 'बड़े साहेब' का असली उत्तराधिकारी, चिराग तो बस संपत्ति के वारिस हैं

बिहार में एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है। लोजपा के विभाजन के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बने पशुपति नाथ पारस ने फिर से भतीजे चिराग पासवान पर हमला बोला है। पशुपति पारस ने कहा है कि मैं बड़े साहेब का असली उत्तराधिकारी हूं, चिराग बस वारिस हैं।

Bihar Politics- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पशुपति नाथ पारस का बड़ा बयान

पटना: बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बड़ा बयान दिया है। पारस ने रविवार को  कहा कि वह अपने बड़े भाई और दिवंगत नेता रामविलास पासवान के असली ‘राजनीतिक उत्तराधिकारी’ हैं और राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान  ‘केवल’ दिवंगत भाई की संपत्ति पर दावा कर सकते हैं। पारस ने यह टिप्पणी पत्रकारों द्वारा उनके भतीजे से रिश्तों के बारे में पूछे गए सवाल पर की। उल्लेखनीय है कि चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के रिश्तों में दो साल पहले उस समय तल्खी आ गई थी जब पारस ने बगावत का झंडा उठा लिया था और उनके बड़े भाई द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का विभाजन हो गया था।

मैं ही बड़े साहेब का राजनीतिक उत्तराधिकारी

रामविलास पारवान की पारंपरिक लोकसभा सीट ‘हाजीपुर’ का प्रतिनिधित्व कर रहे पारस ने कहा, ‘‘मैं बता सकता हूं कि कैसे मैं ‘बडे साहेब’ का राजनीतिक उत्तराधिकारी हूं। उन्होंने (रामविलास पासवान) चुनावी करियर की शुरुआत 1969 में बिहार की अलौली सीट के विधायक के तौर पर की और वर्ष 1977 में हाजीपुर से सांसद बनने के लिए आलौली सीट छोड़ दी। उन्होंने मुझे इस विधानसभा सीट से लड़ने को कहा और उनके आदेश के बाद मैं उक्त सीट से जीता, जबकि तब मैं सरकारी नौकरी कर रहा था।’’ वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में संसदीय पारी तब शुरू की जब उनके भाई ने राज्यसभा का सदस्य बनने का फैसला किया।

मैं तो दिल्ली नहीं आना चाहता था-बोले पारस

पारस ने दावा किया ‘‘बड़े साहेब’’ के कहने पर मैंने दिल्ली का रुख किया जबकि मैं इसके लिए इच्छुक नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शुरू में तैयार नहीं था। यहां तक मैंने बेटे (चिराग) या भाभीजी (चिराग की मां) को हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ाने पर विचार करने का अनुरोध किया था।’’ पारस ने कहा, ‘‘मैं बिहार में अच्छा समय बिता रहा था। नीतीश कुमार सरकार में मंत्री था और लोजपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष था, लेकिन ‘बड़े साहेब’ ने जोर दिया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बड़ी लहर ने गति नहीं पकड़ी थी और उनका मानना था कि केवल मैं इस सीट पर पार्टी की जीत कायम रख सकता हूं। मैंने चुनाव अभियान के दौरान भी अपनी अनिच्छा छिपाई नहीं।’’ 

ये भी पढ़ें: 

CM नीतीश की 'समाधान यात्रा' से पहले 3 टाइम बम बरामद, जांच में जुटी ATS-NIA

उत्तर प्रदेश में अनोखी चोरी, अफसर बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे पति-पत्नी और उड़ा ली लाखों की चेन