A
Hindi News बिहार 'हमारे लाडले मुख्यमंत्री कहकर पुकारा,' पीएम मोदी के इस बयान पर पप्पू यादव ने साधा निशाना

'हमारे लाडले मुख्यमंत्री कहकर पुकारा,' पीएम मोदी के इस बयान पर पप्पू यादव ने साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार दौर पर पहुंचे। इस दौरान भागलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के लिए लाड़ला शब्द का प्रयोग किया। इसे लेकर सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Pappu Yadav targeted PM narendra Modi for his statement ladla chief minister for nitish kumar- India TV Hindi Image Source : PTI पीएम मोदी के इस बयान पर पप्पू यादव ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर के दौरे पर गए थे। पीएम मोदी के इस दौरे ने बिहार में राजनीतिक सरगर्मी को तेज कर दिया है। इस बीच पूर्णिया से सासंद पप्पू यादव 25 फरवरी को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पप्पू यादव ने कहा कि कल प्रधानमंत्री आए और बिहार को फिर से बेइज्जत करके चले गए। दरअसल पप्पू यादव ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को लाड़ला मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। इसे लेकर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी शेयर किया है। पप्पू यादव ने इशारों-इशारों में कहा कि कहीं पीएम मोदी नीतीश कुमार की कुर्सी हड़पने में तो नहीं लगे हैं।

पप्पू यादव ने जताई नाराजगी

पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, 'हमउम्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को लाडला मुख्यमंत्री कह कर पीएम उनकी आंखों में धूल झोंक क्या उनकी कुर्सी हड़पने में लगे तो नहीं हैं? जिस नीतीश जी के DNA का अपमान किया, उनके महिला संबंधी बयान को लेकर उनको खूब नीचा दिखाया! आज स्नेह का बायस्कोप दिखा कुर्सी खींचने वाले हैं?' वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2005 से पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी। पटना में भी 8 घंटे तक ही बिजली आती थी। पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। हम समाज में हर किसी के लिए काम करते हैं। बिहार के विकास में मोदी जी का सहयोग मिल रहा है। बिहार में अब हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता।

नीतीश कुमार ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ

नीतीश ने कहा कि हम 24 नवंबर 2005 में पहली बार यहां सरकार में आए थे। उस समय शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। बुरा हाल था। समाज में बहुत विवाद था। पढ़ाई और इलाज का हाल खराब था। पटना में राजधानी थी फिर भी वहां केवल 8 घंटे बिजली होती थी। नीतीश ने कहा कि हम समाज में सभी के लिए काम करते हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत 19वीं किस्त भी जारी की। देश के 9.8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये सीधे ट्रांसफर कर दिए गए। बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का सालाना लाभ दिया जाता है।