A
Hindi News बिहार गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने का नीतीश ने किया स्वागत

गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने का नीतीश ने किया स्वागत

गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना को नवंबर तक बढ़ाने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया है।

गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना को नवंबर तक बढ़ाने का नीतीश ने किया स्वागत- India TV Hindi Image Source : FILE गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना को नवंबर तक बढ़ाने का नीतीश ने किया स्वागत

पटना: गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना को नवंबर तक बढ़ाने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया है। उन्होंने इस घोषणा के लिए पीएम को धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त किया है। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करते हुए गरीबों को 5 माह का अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की घोषणा के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।'

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने भारत में कोरोना की स्थिति के बारे में बात की और गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार का ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें

ऐप बैन: चाइनीज दूतावास ने जताया विरोध, कहा- ऐप्स की गतिविधियां संदिग्ध नहीं, कोई खतरा नहीं
Rajat Sharma's Blog: मोदी सरकार ने चीन के ऐप्स को बैन करके सही समय पर एक साहसी कदम उठाया है