A
Hindi News बिहार नीतीश के एनडीए में वापस जाने की खबरों पर तेजस्वी ने कहा- महागठबंधन के लोग पूरी मजबूती से साथ हैं

नीतीश के एनडीए में वापस जाने की खबरों पर तेजस्वी ने कहा- महागठबंधन के लोग पूरी मजबूती से साथ हैं

RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी की अटकलों को खारिज कर दिया है।

Nitish Kumar, Nitish Kumar NDA, Nitish Kumar BJP, Nitish Kumar Tejashwi Yadav- India TV Hindi Image Source : PTI बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।

पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों इस बात की चर्चा काफी जोरों से है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। कुछ लोग जहां इन चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश करते हैं, तो कुछ इसे हवा देने में लगे रहते हैं। अब इस मामले में ताजा प्रतिक्रिया बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन के लोग पूरी मजबूती से एकसाथ हैं। 

‘दोनों सीटों पर जीतेंगे उपचुनाव’
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी को महागठबंधन के सभी सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है और वह मोकामा और गोपालगंज की विधानसभा सीटों पर अगले हफ्ते होने जा रहे उपचुनाव को जीतने की उम्मीद कर रही है। यादव ने सोमवार को जहानाबाद में कहा, ‘सभी गठबंधन सहयोगियों ने तय किया था कि हम दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मोकामा हमारी मौजूदा सीट है जबकि गोपालगंज मेरा पैतृक जिला है। हमें दोनों जगहों पर महागठबंधन की जीत का भरोसा है।’

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी।Image Source : PTIहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी।

दोनों सीटों पर है कांटे की टक्कर
मोकामा में उपचुनाव अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराये जाने के कारण कराया जा रहा है। उन्हें अपने आवास से बरामद हथियारों और विस्फोटकों से जुड़े मामलों में दोषी ठहराया गया है। RJD ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को मैदान में उतारा है। वहीं, गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी अपने दिवंगत पति सुभाष सिंह की सीट बरकरार रखने की कशिश कर रही हैं और उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के मोहन गुप्ता की तरफ से चुनौती मिल रही है।

प्रशांत-मांझी के बयान से मची हलचल
बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार ने सांसद हरिवंश को राज्यसभा के उपसभापति के पद से इस्तीफा देने के लिए इसलिए नहीं कहा क्योंकि वह विकल्प खुला रखना चाहते थे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी हाल ही में अटकलों को हवा देते हुए कहा था कि वह इस तरह के किसी भी फैसले के लिए कुमार का समर्थन करेंगे, यदि यह राज्य के हित में लिया जाए। मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी ‘महागठबंधन’ का हिस्सा हैं।

Image Source : PTIचुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर।

‘मांझी झी हमारे अभिभावक की तरह हैं’
तेजस्वी जब नीतीश से जुड़ी अटकलों पर जवाब दे रहे थे तब मांझी संयोग से उनके बगल में ही बैठे थे। तेजस्वी ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मांझी जी हमारे वरिष्ठ हैं, वह एक अभिभावक की तरह हैं। हमारा गठबंधन मजबूत है और वह भी ऐसा ही महसूस करते हैं।’ इसके जवाब में मांझी ने ‘हां’ में सिर हिलाया। यादव ने कहा, ‘हमने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया है और एक मजबूत और स्थिर सरकार चला रहे हैं। किसी भी तरह की गलतफहमी के लिए कोई जगह नहीं है, हालांकि निहित स्वार्थ वाले लोग अफवाहें फैला सकते हैं।’

नीतीश ने किशोर के आरोपों को किया था खारिज
बता दें कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए हाल ही में कहा था कि नीतीश फिर से बीजेपी के साथ आ सकते हैं। जेडीयू के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की ओर इशारा करते हुए किशोर ने कहा था कि नीतीश राज्यसभा में विधेयक पास कराने के लिए अपने दल का व्यक्ति लगाए हुए हैं और बिहार में महागठबंधन बनाकर प्रदेश की जनता को फिर से ठगने का प्रयास कर रहे हैं। जवाब में नीतीश ने किशोर के आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि 'उसके जो मन में आता है, बोलता रहता है।’