पटना: बिहार विधानसभा के वर्तमान सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन था जो कि हंगामे से भरा रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आरोपों और कटाक्षों पर अपने स्वभाव के विपरीत बिफर पड़े। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर व्यक्तिगत हमला किए थे, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। सदन की कार्रवाई खत्म होने के बाद जब नीतीश बाहर आए तो उनके चेहरे पर फिर से मुस्कान थी, और इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार में लालू पर कसे गए एक तंज को लेकर अपनी सफाई भी दी।
‘हम कह कुछ रहे थे, वह समझ कुछ और गए’
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान नीतीश ने वैशाली में एक चुनावी सभा में लालू का नाम लिए बगैर उनके ऊपर एक तंज कसा था। उन्होंने मनहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘उन्हें बेटियों पर भरोसा नहीं था इसलिए 9-9 बच्चे पैदा कर डाले। ऐसे लोग आदर्श बनेंगे तो बिहार में सब बर्बाद हो जाएगा।’ हालांकि शुक्रवार को उस बयान का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि वह कह कुछ और रह थे, तेजस्वी कुछ और समझ गए। नीतीश ने कहा, ‘हम राज्य में प्रजनन दर के बारे में बात करते रहे हैं, उसी में मजाक में कोई बात कह दी। इस दौरान हल्की-फुल्की बातों को वह (तेजस्वी) कुछ और समझ गए।’
‘सदन में मर्यादा का पालन करना चाहिए’
विधान मंडल परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा, ‘हमने मजाक में बच्चों की बात कही थी लेकिन सदन में रहे तो मर्यादा का पालन किया, उन्हें भी मर्यादा का पालन करना चाहिए। हम तो कभी किसी को कुछ कहते नहीं हैं। विजय चौधरी ने जब बात कही, तो उसके बाद भी बोलने लगे। हमारा क्या चरित्र है, लोग जानते नहीं हैं? असत्य बातों की चर्चा नहीं करनी चाहिए।’ बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आप कोई बात कह रहे हैं, और वह बात गलत हो तो आप क्या कहेंगे?