A
Hindi News बिहार न्‍यूज बिहार में शर्मसार करने वाली घटना, छेड़खानी का विरोध करने पर मुंडवाया मां-बेटी का सिर

बिहार में शर्मसार करने वाली घटना, छेड़खानी का विरोध करने पर मुंडवाया मां-बेटी का सिर

बिहार में दबंगई का नया मामला सामने आया है। यहां छेड़खानी का विरोध करने पर दंबंगों ने मा बेटी का सिर मुंडवा दिया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

<p>Bihar</p>- India TV Hindi Bihar

बिहार में दबंगई का नया मामला सामने आया है। राज्‍य के वैशाली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर दंबंगों ने मा बेटी का सिर मुंडवा दिया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

घटना वैशाली जिले के भागवानपुर की है। थाने के एसएचओ ने कहा कि कुछ लोग पीडि़ता के घर में जबरर्दस्‍ती घुस आए और बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे। जब मां और बेटी ने इसका विरोध किया। तो वार्ड मेंबर खुर्शीद ने वहां नाई को बुलवा लिया और उन दोनों के सिर मुंडवा दिए।