A
Hindi News बिहार जिस आईने के सामने सजती थी, उसी पर Lipstick से सुसाइड नोट लिख फंदे से झूल गई नई नवेली दुल्हन; हैरान करने वाली है वजह

जिस आईने के सामने सजती थी, उसी पर Lipstick से सुसाइड नोट लिख फंदे से झूल गई नई नवेली दुल्हन; हैरान करने वाली है वजह

मरने से पहले काजल ने अपनी लिपस्टिक से लिख रखा था- ''पापा हो सके तो हमको माफ कर देना हम आपकी अच्छी बेटी थी... पापा I AM SORRY''

new bride suicide- India TV Hindi Image Source : INDIA TV फंदे से झूल गई नई नवेली दुल्हन

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के लालगंज से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां अगरपुर में पुलिस को खबर मिली की एक नई नवेली दुल्हन ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस जब वारदात वाली जगह पर पहुंची तो वहां का नजारा देख हैरान रह गई। कमरे में युवती का शव फंदे से लटक रहा था और सामने आईने पर लिपस्टिक से सुसाइड नोट लिखा था। मरने से पहले काजल ने अपनी लिपस्टिक से लिख रखा था- ''पापा हो सके तो हमको माफ कर देना हम आपकी अच्छी बेटी थी... पापा I AM SORRY''

5 महीने पहले हुई थी शादी, बेरोजगार था पति
दरअसल, महज 5 महीने पहले लालगंज अगरपुर के विक्की से खगड़िया की काजल की शादी हुई थी। पति बेरोजगार था इसलिए शादी के बाद से ही परिवार में खर्चे को लेकर कलह शुरू हो गई। मृतक काजल की मां ने बताया कि बेटी पति की बेरोजगारी से परेशान तो थी लेकिन खुलकर कभी कुछ बताती नहीं थी औक आखिरकार जान दे दी। वहीं, वारदात के बाद ससुराल वाले भाग निकले, तो पुलिस शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंची। परिजनों को खबर दी गई तो परिवार वाले भी भागे-भागे पहुंचे। पुलिस अब काजल के परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है। लेकिन नई दुल्हन की आर्थिक परेशानी की वजह से सुसाइड की इस कहानी ने लोगों को झकझोर दिया है।

Image Source : india tvपुलिस ने परिजनों से पूछताछ की

फंदे से लटकी मिली दुल्हन, 2 महीने पहले की थी लव मैरिज
बता दें कि 2 महीने पहले ऐसा ही एक मामला दरभंगा से सामने आया था जहां एक नई-नवेली दुल्हन की लाश पंखे से लटकी हुई मिली थी। दो महीने पहले ही युवती की शादी हुई थी। घटना दरभंगा के आजम नगर मोहल्ले की थी। मृतक महिला अमरीका देवी ने राजा साह से उसने लव मैरिज की थी। राजा मजदूरी कर अपना परिवार चला रहा था और परिवार में कोई कलह भी नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें-

इसी बीच राजा मजदूरी करने मुजफ्फरपुर चला गया जिसके बाद पत्नी लगातार उसे फोन कर दरभंगा बुला रही थी। इसी दौरान महिला का शव उसके ही घर में फंदे से लटका मिला था। इस पर सवाल उठ रहे थे कि क्या युवती ने खुद आत्महत्या कर ली थी या फिर इसके पीछे कोई साजिश है।

(संदीप आनंद की रिपोर्ट)