A
Hindi News बिहार पटना में एंट्री के लिए नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी, 3 राज्यों से आने वालों के लिए DM का आदेश

पटना में एंट्री के लिए नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी, 3 राज्यों से आने वालों के लिए DM का आदेश

पटना में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और बाहर से आने वाले लोगों के साथ तेजी से कोरोना फैसले के खतरे के बीच जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है।

पटना में एंट्री के लिए नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी, 3 राज्यों से आने वालों के लिए DM का आदेश- India TV Hindi Image Source : PTI पटना में एंट्री के लिए नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी, 3 राज्यों से आने वालों के लिए DM का आदेश

पटना: पटना में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और बाहर से आने वाले लोगों के साथ तेजी से कोरोना फैलने के खतरे के बीच जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। पटना के जिलाधिकारी ने जयप्रकाश नारायण अंतर्रायष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक को पत्र लिखकर कहा कि तीन राज्यों- महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है।

पत्र में उन्होंने कहा कि बिना नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट के इन लोगों को यात्रा की अनुमति न दें। जिलाधिकारी ने पत्र में कहा कि इन यात्रियों को यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि पटना एयरपोर्ट पर अत्यधिक भीड़ और जगह की कमी के कारण यात्रियों को यहां चिन्हित कर जांच करना संभव नहीं हो पा रहा है। 

आदेश में कहा गया कि महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वालों के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी एयरलाइन्स को जानकारी दे दी जाए। आदेश के अनुसार, नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट के साथ आने वाले लोगों को भी 10 दिनों के लिए होम क्वारंटीन होना होगा।