A
Hindi News बिहार Muzaffarpur Election Result 2024: मुजफ्फरपुर में राज भूषण चौधरी जीते

Muzaffarpur Election Result 2024: मुजफ्फरपुर में राज भूषण चौधरी जीते

बीजेपी ने वर्तमान सांसद अजय निषाद का टिकट काटकर डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद को लोकसभा चुनाव 2024 का उम्मीदवार बनाया। वहीं कांग्रेस से अब अजय निषाद मैदान में थे।

मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट रिजल्ट

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प रहा। यहां बीजेपी से डॉ. राज भूषण चौधरी चुनाव मैदान में थे। बीजेपी ने वर्तमान सांसद अजय निषाद का टिकट काटकर डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद को लोकसभा चुनाव 2024 का उम्मीदवार बनाया गया। वहीं कांग्रेस से अब अजय निषाद मैदान में थे। डॉ. राज भूषण 2019 में बीजेपी प्रत्याशी अजय निषाद के प्रतिद्वंद्वी के रूप में वीआईपी से उम्मीदवार थे। 2019 के चुनावों में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े अजय निषाद ने यहां से जीत हासिल की थी और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार राज भूषण चौधरी को हराया था।

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अजय निषाद  ने इस सीट पर 4,09,998 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 63.03 % वोट शेयर के साथ 6,66,878 वोट मिले थे। राज भूषण चौधरी को इस चुनाव में 2,56,890 (24.28 %) मिले थे।

वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अजय निषाद ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय निषाद को 49.46% वोट शेयर के साथ 4,69,295 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश पी. सिंह को 2,46,873 वोट (26.02%) मिले थे। अजय निषाद ने अखिलेश पी. सिंह को 2,22,422वोटों के अंतर से हराया था।