बिहार के मुंगेर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां एक निर्दलीय मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को यानी अपनी नवजात बच्ची को अस्पताल के नाले में छोड़ दिया और फरार हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची नाले में पड़ी रो रही थी। इस दौरान अस्पताल की नर्सों ने बच्ची को वहां से उठाया और सीने से लगाया। अस्पताल प्रशासन ने बच्ची को जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेर को सौंप दिया है। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के सामने आने के बाद से ही लोग हैरान हैं।
नवजात बच्ची को नाले में छोड़कर फरार हुई मां
दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां एक मां अपनी 8 दिन की बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र स्थित अनुमंडल अस्पताल के निवनिर्मित बिल्डिंग के सामने नाले में रखकर फरार हो गई। वहीं इस बात की जानकारी जब नर्सों को हुई तो उन्होंने उस नवजात बच्ची को सीने से लगाया और उसका मेडिकल जांच कराया गया। गनीमत ये रही की बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि अनुमंडल अस्पताल के नवनिर्मित बिल्डिंग के सामने नाले में एक अज्ञात महिला 8 दिन की बच्ची को छोड़कर फरार हो गई।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही नवजात बच्ची को नाले से निकाल कर उसका मेडिकल चेकअप किया गया। मेडिकल चेकअप में वह पूरी तरह स्वस्थ थी। इसकी जानकारी सिविल सर्जन मुंगेर और स्थानी थाना तथा बाल संरक्षण इकाई को दिया गया। जिला बाल संरक्षण मुंगेर से बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार तथा कोऑर्डिनेटर सोनी कुमारी अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर बाल संरक्षण पदाधिकारी को बच्ची सौंप दी गई है। वहीं अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात महिला को नाले में बच्ची को रखते हुए देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।