बिहार के मोतिहारी जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में कल एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इससे पहले कार में सवार पति पत्नी कुछ समझ पाते, तब तक कार में बुरी तरह आग लग चुकी था। जिसके बाद पती-पत्नी ने जलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने की जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जल कर खाक हो चुकी थी। इस जलती कार का एक वीडियो भी सामने आया है।
पति-पत्नी ने कार से कूदकर बचाई जान
इस घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के झरोखर पंचायत की मुखिया मीरा देवी के बेटे और बहु अपने निजी कार्य से मोतिहारी गए थे। यहां से रविवार की शाम वे दोनों घर लौट रहे थे। तभी ढाका-घोड़ासहन रोड में करसहिया गांव में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास उनकी मारुति स्विफ्ट कार में आग लग गई। वे दोनों जब तक गाड़ी में लगी आग को समझते तबतक आग की लपटें बहुत तेज हो चुकी थीं। जिसके बाद मुखिया पुत्र प्रभात कुमार(30) और बहु पूजा देवी ने जलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई। ये गाड़ी खुद मुखिया पुत्र प्रभात कुमार चला रहे थे।
आज पर काबू पाने से पहले ही खाक हुई कार
झरोखर पंचायत की मुखिया मीरा देवी के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अपने निजी कार्यों से मोतिहारी गए थे। जहां से लौटने के दौरान ढाका-घोड़ासहन रोड में करसहिया गांव के पास सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप एकाएक चलती कार में आग लग गई, जिसके बाद कार से किसी तरह अपनी और अपनी पत्नी को बाहर निकाला। फिर उन्होंने अग्निशमन दल को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार जल कर खाक हो गई।
(रिपोर्ट- अरविंद कुमार)
ये भी पढ़ें-