A
Hindi News बिहार Mob lynching: फिर हुई मॉब लिंचिंग, बिहार में चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Mob lynching: फिर हुई मॉब लिंचिंग, बिहार में चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Mob lynching: एक व्यक्ति महुआईंन गांव में बिगु चौधरी के घर बुधवार की रात चोरी करने की नीयत से घुस गया। रात्रि में जब कुछ आवाज आई तो घर के मालिक की नींद खुल गई और पता चला कि एक चोर चोरी कर रहा है। चोर-चोर हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे और युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पकड़े युवक की जम कर पिटाई कर दी।

Mob Lynching- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Mob Lynching

Mob lynching: बिहार के औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र में कथित रूप से चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोप है कि एक व्यक्ति महुआईंन गांव में बिगु चौधरी के घर बुधवार की रात चोरी करने की नीयत से घुस गया। रात्रि में जब कुछ आवाज आई तो घर के मालिक की नींद खुल गई और पता चला कि एक चोर चोरी कर रहा है। चोर-चोर हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे और युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पकड़े युवक की जम कर पिटाई कर दी।

पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया, अस्पताल में हुई मौत

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर युवक को घायल अवस्था में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। कासमा के थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि मृतक को पहचान सलैया के परसडीह गांव निवासी पिंटू साव के रूप में की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग की एक घटना में एक शख्स की जान चली गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के रामबास गांव में 20-25 लोगों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के बाद 45 साल के चिरंजीलाल की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में असद खां नाम के शख्स समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार सुबह करीब 5 बजे चिरंजीलाल खेत में शौच के लिए गया ही था कि तभी 20-25 लोग एक स्कॉर्पियो और एक पिकअप में सवार होकर आए और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। चिरंजीलाल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जब तक वहां पहुंचते, वह बेहोश हो चुका था।

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी भी चिरंजीलाल के पास खड़े होकर उस पर ट्रैक्टर चोरी का आरोप लगा रहे थे। इसके बाद आरोपी ने पुलिस को फोन कर दिया। सुबह करीब 06:30 बजे गोविंदगढ़ पुलिस के पहुंचने के बाद हमलावरों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई। जयपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को चिरंजीलाल की मौत हो गई। सोमवार को रात 11 बजे जब उसका पार्थिव शरीर जयपुर से रामबास गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह 7 बजे आक्रोशित परिजनों व गांव के लोगों ने रामगढ़-गोविंदगढ़ मार्ग को लाठियों से जाम कर दिया।