बिहार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी। उसने मंत्री से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिससे मंत्री को धमकी भरा कॉल किया गया था।
खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया
यह मामला तब सामने आया जब मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताकर फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, उसने 30 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी। मंत्री ने इस घटना के बारे में बिहार के पुलिस महानिदेशक को भी सूचित किया था।
आजमगढ़ से पकड़ा गया आरोपी
बिहार पुलिस के एक बयान के अनुसार, "मंत्री से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता का इस्तेमाल करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिससे मंत्री को धमकी भरी कॉल की गई थी। आरोपी को अब पटना लाया जा रहा है।"
हालांकि, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। बिहार पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और इससे संबंधित सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है। मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इस अपराध की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
गर्भगृह में पानी छिड़कने के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जगन्नाथ मंदिर में सेवक की मौत
झगड़ा हुआ तो प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका ने लाश को घर से 50 मीटर दूर फेंका