Lok Sabha Elections 2024: बिहार के महाराजगंज में गरजे PM मोदी, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
बिहार के महाराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 4 जून पास आ रहा है, मोदी के लिए इंडी वालों की गालियां बढ़ती जा रही हैं। इनसे बर्दास्त नहीं हो रहा कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर से चुनने जा रही है।
महाराजगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के महाराजगंज में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 4 जून पास आ रहा है, मोदी के लिए इंडी वालों की गालियां बढ़ती जा रही हैं। इनसे बर्दास्त नहीं हो रहा कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर से चुनने जा रही है। आइए, जानते हैं महाराजगंज में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें क्या रहीं-
- जनता को अपना वारिस बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'गरीब से गरीब मां-बाप भी चाहता है कि जाने के बाद बच्चों को कुछ विरासत देकर जाए। मोदी एक ऐसा इंसान है जिसे अपनी कोई विरासत नहीं है। मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं, आप ही मेरे वारिस हैं। मेरा कोई और वारिस नहीं है, इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का उज्वल भविष्य बनाने के लिए अपने आप को खपा देना है।'
- पीएम मोदी ने कहा कि 'जैसे-जैसे 4 जून पास आ रहा है, मोदी के लिए इंडी वालों की गालियां बढ़ती जा रही हैं। इनसे बर्दास्त नहीं हो रहा कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर से चुनने जा रही है।'
- गुंडाराज का जिक्र करते पीएम मोदी ने कहा कि 'जिन्होंने बिहार को गुंडाराज दिया, गरीबी दी, जिन्होंने बिहार के लोगों को मारा-तड़पाया, जिन्हें अदालत ने घोटाले का दोषी साबित किया है, इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है। लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बाद भी मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा। मैं दिल से जनता की सेवा करता हूं इसलिए देश की जनता से मेरा दिल का रिश्ता है, इसलिए हर दिल में आज मोदी है। तभी तो पूरा देश कहता है फिर एक बार मोदी सरकार।'
- बिहारियों के अपमान की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'पंजाब में कांग्रेस के एक नेता है, दिल्ली में कांग्रेस परिवार के खासमखास हैं और ये कहते हैं कि बिहार के लोगों को पंजाब में बहिष्कार करना चाहिए। ये कांग्रेस के नेता कहते हैं और आरजेडी वाले इनके साथ रहते हैं। क्या आपने कांग्रेस के शाही परिवार से ये सुना कि इनता मंत्री बोल रहा है गलत बोल रहा है। इन्होंने कान में रूई ठूंस ली है। बिहार की मान मर्यादा, बिहारियों का सम्मान, इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता। जब डीएमके के लोगों ने बिहारियों को गाली दी, जब तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने गालियां दीं तब भी ये शाही परिवार अपने होठों पर ताले लगाकर बैठ गया था।'
- पीएम ने कहा कि 'कांग्रेस का शाही परिवार टुकड़े-टुकड़े गैंग को पाल रहा है। आपने कांग्रेस को यहां से साफ कर दिया इसलिए ये आपसे बदला ले रहे हैं।'
- राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'ये भारत को एक करने वाले भगवान राम का विरोध करते हैं। अयोध्या में राम मंदिर बना, आपका गौरव बढ़ा, आपका माथा ऊंचा हुआ, आपको संतोष हुआ, आप खुश हुए कि नहीं हुए, ये आरजेडी कांग्रेस वाले दुखी हैं।'
- कांग्रेस और आरजेडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस ने हमेशा देश को पीछे ले जाने का काम किया है। ये खुद करोड़ों के मालिक हो गए और जनता पीछे छूटती गई। ये गठबंधन घोटाले बाजों का सम्मेलन है। भ्रष्टाचार का अता-पता मतलब इंडी गठबंधन।'
- इंडी गठबंधन की तीन बुराईयां गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जब ये इकट्ठा होते हैं तो इनमें तीन बुराईयां एकदम साफ नजर आती हैं। ये तीन बुराईयां- इंडी अलायंस वाले घोर कम्यूनल हैं, इंडी अलायंस वाले घोर जातिवादी हैं, इंडी अलायंस वाले घोर परिवारवादी हैं।'
- गरीबी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी ने पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। इंडी गठबंधन वाले अपने 60 साल में ऐसा क्यों नहीं कर पाए। इन लोगों ने गरीब को गरीब रखा ताकि शाही परिवार की जयकार होती रही।'
- न्याय व्यवस्था में सुधार की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारे यहां आज भी पुलिस की व्यवस्था अंग्रेजों की बनाई है। पहली बार मोदी ने उसको बदलने का साहस किया। पुरानी व्यवस्था के कारण गरीबी जेलों में रहता था, लेकिन आतंकवादी और बड़े अपराधी जेल से बाहर निकल जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। मोदी दंड संहिता की जगह न्याय संहिता लेकर आया है। अब आतंकियों का बचना मुश्किल हो जाएगा।'
यहां देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन-
यह भी पढ़ें-
हवा में हादसा! फ्लाइट की टक्कर से 36 फ्लेमिंगो बर्ड्स की हुई मौत, मुंबई के कई इलाकों से मृत मिलीं