बिहार के महाराजगंज में बोले PM मोदी, 'बिहारियों का अपमान करने वालों का साथ दे रही कांग्रेस-आरजेडी'
बिहार के महाराजगंज में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उनकी रैली में समर्थकों का भारी हुजूम देखने को मिला। वहीं पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा।
महाराजगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच आज मंगलवार को पीएम मोदी महाराजगंज पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि 'महाराजगंज ने सिवान ने अपने जोश से पूरे भारत को ये संदेश दे दिया है... फिर एक बार मोदी सरकार। मैं आज इतना खुश हूं, खास करके इतनी बड़ी तादात में माताओं-बहनों को देख रहा हूं। माताओं-बहनों का ये आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। पूरे देश में मैं मातृशक्ति का जो जज्बा देख रहा हूं, माताओं-बहनों का जो प्यार देख रहा हूं। गांव, गरीब, किसान, एक प्रकार से पूरा देश, देश के उज्वल भविष्य के लिए संकल्पबद्ध हो गया है। मैं भी आपको गारंटी देता हूं। मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा। पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा। क्योंकि मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए, विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है।'
मेरे लिए तो आप ही मेरे वारिस हैं
पीएम मोदी ने कहा कि 'गरीब से गरीब मां-बाप भी चाहता है कि जाने के बाद बच्चों को कुछ विरासत देकर जाए। मोदी एक ऐसा इंसान है जिसे अपनी कोई विरासत नहीं है। मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं, आप ही मेरे वारिस हैं। मेरा कोई और वारिस नहीं है, इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का उज्वल भविष्य बनाने के लिए अपने आप को खपा देना है। मैं नहीं चाहता कि आप के अपने जीवन में आपने जो कष्ट भोगे, उसका रत्ती भर भी आपकी आने वाली पीढ़ियों को उन परेशानियों में जीने को मजबूर होना पड़े। इसलिए मुझे गरीब कल्याण के बड़े फैसलों के लिए आज मैं आपके बीच आया हूं। आपका आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। आपके उज्वल भविष्य के लिए केंद्र में फिर एक बार मजबूत सरकार चाहिए।'
इंडी वालों की गालियां बढ़ती जा रही है
पीएम ने कहा कि 'जैसे-जैसे 4 जून पास आ रहा है, मोदी के लिए इंडी वालों की गालियां बढ़ती जा रही हैं। इनसे बर्दास्त नहीं हो रहा कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर से चुनने जा रही है। जिन्होंने बिहार को गुंडाराज दिया, गरीबी दी, जिन्होंने बिहार के लोगों को मारा-तड़पाया, जिन्हें अदालत ने घोटाले का दोषी साबित किया है, इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है। लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बाद भी मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा। मैं दिल से जनता की सेवा करता हूं इसलिए देश की जनता से मेरा दिल का रिश्ता है, इसलिए हर दिल में आज मोदी है। तभी तो पूरा देश कहता है फिर एक बार मोदी सरकार। ये भूमि मेधा की भूमि है, राष्ट्रभक्ति की अविरल गंगा यहां बहती है। राजेंद्र बाबू जैसे अनेक सपूत इस धरती ने देश को दिए हैं। ऐसी समृद्ध प्रतिभा वाली धरती की पहचान कांग्रेस और आरजेडी के कूकर्मों ने रंगदारी टैक्स के लिए बना दी थी।'
बिहारियों का अपमान करने वालों के साथ कांग्रेस-आरजेडी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'इंडी वालों ने पहले तो यहां से उद्योग, व्यापार का पलायन कराया और अब ये लोग बिहार के परिश्रमी साथियों का अपमान करने में जुटे हैं। पंजाब में कांग्रेस के एक नेता है, दिल्ली में कांग्रेस परिवार के खासमखास हैं और ये कहते हैं कि बिहार के लोगों को पंजाब में बहिष्कार करना चाहिए। ये कांग्रेस के नेता कहते हैं और आरजेडी वाले इनके साथ रहते हैं। क्या आपने कांग्रेस के शाही परिवार से ये सुना कि इनता मंत्री बोल रहा है गलत बोल रहा है। इन्होंने कान में रूई ठूंस ली है। बिहार की मान मर्यादा, बिहारियों का सम्मान, इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता। जब डीएमके के लोगों ने बिहारियों को गाली दी, जब तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने गालियां दीं तब भी ये शाही परिवार अपने होठों पर ताले लगाकर बैठ गया था। क्या इन्हें, जिन्होंने बिहार का अपमान किया। क्या ऐसे कांग्रेस और उनके साथियों को आपका एक भी वोट मिलना चाहिए क्या। वोट तो छोड़ों इनको सजा होनी चाहिए। इस बार चुनाव में एनडीए के साथियों का बटन दबाकर ऐसी सजा दो कि ये साफ हो जाएं।'
टुकड़े-टुकड़े गैंग को पाल रहा शाही परिवार
पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस का शाही परिवार टुकड़े-टुकड़े गैंग को पाल रहा है। आपने कांग्रेस को यहां से साफ कर दिया इसलिए ये आपसे बदला ले रहे हैं। ये भारत को एक करने वाले भगवान राम का विरोध करते हैं। अयोध्या में राम मंदिर बना, आपका गौरव बढ़ा, आपका माथा ऊंचा हुआ, आपको संतोष हुआ, आप खुश हुए कि नहीं हुए, ये आरजेडी कांग्रेस वाले दुखी हैं। जिनकी राजनीति भारत के टुकड़े करने की है, उसको साफ करने की जिम्मेदारी महाराजगंज और सिवान की है। कांग्रेस ने हमेशा देश को पीछे ले जाने का काम किया है। ये खुद करोड़ों के मालिक हो गए और जनता पीछे छूटती गई। ये गठबंधन घोटाले बाजों का सम्मेलन है। भ्रष्टाचार का अता-पता मतलब इंडी गठबंधन। जब ये इकट्ठा होते हैं तो इनमें तीन बुराईयां एकदम साफ नजर आती हैं। ये तीन बुराईयां- इंडी अलायंस वाले घोर कम्यूनल हैं, इंडी अलायंस वाले घोर जातिवादी हैं, इंडी अलायंस वाले घोर परिवारवादी हैं। अपने बेटे-बेटी के सिवा कुछ करना ही नहीं है। ये वो लोग हैं, जिनकी सरकारों में देश सांप्रदायिकता की आग में जले, ये वो लोग हैं जो सालों तक जातिवाद में देश को बांटकर पिछड़ों को लूटा है। ये लोग खजाना लूट सकते हैं, लेकिन देश को आगे नहीं ले जा सकते हैं।'
10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'मोदी ने पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। इंडी गठबंधन वाले अपने 60 साल में ऐसा क्यों नहीं कर पाए। इन लोगों ने गरीब को गरीब रखा ताकि शाही परिवार की जयकार होती रही। हमारे यहां आज भी पुलिस की व्यवस्था अंग्रेजों की बनाई है। पहली बार मोदी ने उसको बदलने का साहस किया। पुरानी व्यवस्था के कारण गरीबी जेलों में रहता था, लेकिन आतंकवादी और बड़े अपराधी जेल से बाहर निकल जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। मोदी दंड संहिता की जगह न्याय संहिता लेकर आया है। अब आतंकियों का बचना मुश्किल हो जाएगा।'
पीएम किसान सम्मान निधि का मिल रहा पैसा
किसानों के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारे साथी खेती से जुड़े हैं। 10 साल पहले तक किसानों को एक भी रुपया नहीं मिलता था, लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि से सिवान के किसानों को रुपये मिल रहे हैं। ये पैसे सीधे उनके खाते में जा रहा है। गरीब का ये बेटा आपका जीवन आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। मुफ्त आवास, मुफ्त अनाज, मुफ्त सिलिंडर मिला और पक्का घर तो हर गरीब का सपना होता है। जब आप लोगों से मिलते होगे और गांव में कोई झुग्गी में रहता है तो उससे मिलकर के कह देना कि हम मोदी जी की तरफ से आए हैं और 4 जून के बाद तीसरी बार जब मोदी की सरकार बनेगी तो जिनका घर अभी कच्चा हो मोदी उनको पक्का घर देगा। मेरे लिए तो आप ही मोदी हैं, आप बता देंगे तो काम हो जाएगा। मोदी ने 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी दी है, इसलिए बता दीजिए और कहिए कि तीन करोड़ घरों में से उस परिवार का भी घर होगा। आप ये भी जान लीजिए आपको जो घर मिलेगा उसमें घर की रजिस्ट्री महिला के नाम पर होगी।'
तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी की गारंटी तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की है। माताओं-बहनों की आय बढ़ेगी तो परिवार की आय बढ़ेगी। आपका वोट सिर्फ एमपी चुनने के लिए नहीं है। मजबूत भारत के लिए मजबूत पीएम चुनने के लिए भी है। यहां से ज्यादा से ज्यादा घरों में जाना और सबको कहना कि मोदी जी आए थे और उन्होंने आपको जय श्री राम कहा है। मेरा जय श्री राम हर घर में पहुंचा दोगे?'
यहां देखें पीएम मोदी की जनसभा-