'लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात कांग्रेस के चरण चूम रही', काराकाट में बोले PM मोदी
बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर चुनाव के बीच पीएम मोदी आज एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उनकी रैली में समर्थकों का भारी हुजूम देखने को मिला। वहीं पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा।
काराकाट: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच आज शनिवार को पीएम मोदी काराकाट पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां पर कहा कि 'लोकसभा चुनाव के आज 6 चरण पूरे हो जाएंगे और 4 जून को 400 पार हो जाएगा। इस चुनाव में मैं भारत के हर कोने में गया हूं, लेकिन बिहार के लोगों में राजनीति का आंकलन करने का सामर्थ्य अद्भुत है। बिहार के लोग इन चीजों में पक्के होते हैं कि वे कभी भी वोट डालने से पहले 50 बार सोचते हैं कि मेरा वोट बेकार तो नहीं जाएगा ना। वो सोचते हैं जिसकी सरकार बनना पक्का है वोट तो उसी को डालूंगा। बिहार निर्णायक होता है और इसलिए मुझे पक्का भरोसा कि बिहार के लोग इस बार वोट डालकरके प्रधानमंत्री भी पक्का कर लेंगे।'
डरो और डराओ के मंत्र पर चली राजनीति
पीएम मोदी ने कहा कि 'चार जून की शाम होते होते बिहार में एक और काम होगा। आरजेडी वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी। एक-दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू करेंगे। दूसरा ये कि कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा खरगे जी के सिर पर फोड़ करके विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा और खरगे जी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सहते सहते थक जाएंगे। कांग्रेस-आरजेडी और इंडी गठबंधन को देश बार-बार नकार चुका है। इनके पास विजन नहीं है, इनके पास सिर्फ कन्फ्यूजन है। इनके पास हैसला नहीं है, सिर्फ हताशा भरी पड़ी है। इनके पास नीति नहीं है, निर्णय लेने की छमता नहीं है। ये सिर्फ नाकारापन लेकर जी रहे हैं। दशकों तक इनकी पूरी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है। लेकिन मोदी ने इनके डर के गुब्बारे को फोड़ दिया है। हालत तो ये है कि मोदी उनके डर को भी डराता है।'
मोदी ने सेना को कहा- जाओ घर में घुस करके मारो
पीएम मोदी ने कहा कि 'ये इंडी गठबंधन वाले देश को 70 साल से डराते थे कि अयोध्या में अगर राम मंदिर बना तो देश में बवाल हो जाएगा। आज रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं, कोई बवाल हुआ क्या? ये कहते थे कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटा तो ये पाकिस्तान में चले जाएंगे, आग लग जाएगी, देश में बम धमाके होंगे। तरह-तरह से डराया, लेकिन मोदी ना इनकी धमकियों से डरा और ना रुका है। 370 हटा कि नहीं हटा? मुझे बताइये कहीं आग लगी क्या, कोई पाकिस्तान गया क्या, देश में बम धमाके हुए क्या। ये डरपोक कांग्रेस और डरपोक आरजेडी वाले कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है इनसे डरो। इसलिए पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे भारत पर हमला करके चले जाते थे। मोदी इनकी तरह डरता नहीं है। मोदी ने सेना को कहा कि जाओ घर में घुस करके मारो। आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है।'
आज नक्सलियों की सफाई चल रही है
पीएम मोदी ने कहा कि 'इसी कांग्रेस के राज में आरजेडी के राज में नक्सलियों ने सबको डरा के रखा था, लेकिन आज नक्सलियों की सफाई चल रही है। यही इंडी वाले एक और धमकी देते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डालो तो मोदी की कुर्सी हिला डालेंगे। मोदी डरता नहीं है, जिसने चोरी की है, जिसने गरीब को लूटा है, वो कितना ही बड़ा शहजादा क्यों ना हो उसको जेल जाना पड़ेगा। जेल की रोटी चबाकरके ही उसकी जिंदगी पूरी होने वाली है। अगर कोई लूट करता है तो उन्हें जेल जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए। मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं कि जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, कान खोल के सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ये जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का समय पूरा होगा, जेल का रास्ता तय हो जाएगा। बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं, ये मोदी की गारंटी है।'
बिहारियों के अपमान को लेकर मुंह पर ताला लगा है
पीएम मोदी ने कहा कि 'ये इंडी गठबंधन वाले अपने राजनीतिक स्वार्थ्य के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ये लोग बिहार और बिहारियों के अपमान के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाते हैं। कांग्रेस के पंजाब के नेता ने बिहार से वहां काम करने गए बिहारी मजदूर भाईयों का घोर अपमान किया, कहा- अब हम बिहारियों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे। कांग्रेस के मंत्री ने कहा है। कांग्रेस के शाही परिवार ने इस विषय मुंह पर ताला लगा दिया है। क्या कभी कांग्रेस के शाही परिवार ने बिहारियों के इतने बड़े अपमान के लिए बिहार से माफी मांगी क्या। और ये इनको लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जो जमात है, वह भी बिहारियों का अपमान हो रहा है और कांग्रेस के चरण चूम रहे हैं। कांग्रेस से जवाब मांगने को तैयार नहीं है। आरजेडी में हिम्मत नहीं है कि बिहारियों के अपमान पर वो कांग्रेस को एक शब्द भी बोल पाएं। इंडी गठबंधन के एक साथी डीएमके के नेता ने बिहारियों के लिए भद्दी-भद्दी गालियां बोली। तेलंगाना में कांग्रेस के सीएम ने बिहारियों को भला-बुरा कहा। पश्चिम बंगाल की सीएम आए दिन बिहारियों को गाली देती हैं, लेकिन आरजेडी के मुंह से उनके खिलाफ एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं है। इनको बिहार के गौरव की चिंता नहीं है। इनको बिहार के नौजवानों की प्रतिष्ठा की चिंता नहीं है। इनको सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है। उसके लिए भांति-भांति की भाषा का उपयोग करते हैं। इनके लिए बिहारियों का सम्मान कोई मायने नहीं रखता।'
जंगलराज पार्ट-2 से सावधान
पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं हमारे जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं, उनको जरा जंगलराज पार्ट 2 से सावधान करना चाहता हूं। इनके जन्म होने के बाद जंगलराज कितना भयंकर था ये देखने का अवसर नहीं मिला। वो समय था जब शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था। बाहर से कोई रात में स्टेशन से उतरता था तो रात भर स्टेशन से बाहर नहीं निकलता था। वो सुबह होने पर अपने गांव जाता था। नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लेकर आई है। वो गुंडे, डकैत, लुटेरे अभी छिपे हुए हैं, मौके की तलाश में हैं। अगर गलती से भी ये इंडी वाले जरा भी मजबूत होते दिखे तो फिर उनका दाना पानी मिलेगा और ये मिलकर के फिर से आपका भविष्य तबाह कर देंगे। फिर कभी भी आप उभर करके बाहर नहीं आ पाएंगे।'
सामाजिक न्याय की रक्षा BJP और NDA ने की
पीएम मोदी ने कहा कि 'ये हमारा बिहार सामाजिक न्याय की प्रणेता भूमि है और मुझे गर्व है कि अगर किसी ने समाजिक न्याय की रक्षा की है तो वो बीजेपी और एनडीए ने की है। बीते 10 साल में देश ने एनडीए को दो बार प्रचंड जनादेश दिया। हमने पहले टर्म में एक दलित के बेटे को देश का राष्ट्रपति बनाया। दूसरी बार अवसर मिला तो हमारे देश की एक आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर सुशोभित किया। हमने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। मैं आप ही के बीच पैदा हुआ है। अति पिछड़ों को कैसी जिंदगी भोगनी पड़ती है, वो भोगी है। मैंने आते ही पिछड़ा आयोग बना दिया। मेडिकल की पढ़ाई में भी केंद्रीय कोटे में पहली बार ओबीसी आरक्षण हमने लागू किया। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।'
इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो बदल देंगे संविधान
पीएम मोदी ने कहा कि 'आज इंडी गठबंधन वाले एससी-एसटी, ओबीसी, अति पिछड़े का आरक्षण छीनने की बहुत बड़ी साजिश रच रहे हैं। मैं देश को जानकारी देता हूं कि इंडी गठबंधन ने हजारों शैक्षणिक संस्थानों में मिलने वाला आरक्षण बंद कर दिया और वो सारा का सारा अब मुसलमानों के लिए रिजर्व कर दिया है। इन्होंने संविधान को ताख पर रखकर मुस्लिम जातियों को रातोंरात ओबीसी बना दिया। दो दिन पहले आपने कलकत्ता हाईकोर्ट का जजमेंट देखा होगा। वहां 77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी बनाकर ओबीसी का हक उनको दे दिया था। ये ऐसे आपके साथ धोखेबाजी करने वाले लोग हैं। लेकिन इनसे भी इनकी साजिशें कम नहीं हो रही हैं। ये चाहते हैं कि बार-बार मुस्लिम आरक्षण का फैसला कोर्ट में ना फंसे, इसके लिए उन्होंने पक्का कर लिया है कि अगर वो दिल्ली पहुंचेंगे तो पहला काम संविधान बदल देंगे। एससी-एसटी,ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को देने का संविधान में बदलाव करेंगे।'
आरजेडी-कांग्रेस वाले हर जाति के दुश्मन
पीएम मोदी ने कहा कि 'मैंने एक महीने पहले इंडी वालों को चैलेंज किया था कि आप चुनाव में आए हो, जनता जनार्दन को लिख कर दो कि हम सत्ता में आएंगे तो हम संविधान में परिवर्तन नहीं करेगे, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं करेंगे। एक महीना हो गया लेकिन लिखने की बात छोड़ो बोलने की हिम्मत नहीं है उनकी। इसका मतलब पेट में पाप है। बिहार में मेरा यादव परिवार है। बिहार में मेरा कुर्मी परिवार है। बिहार में मेरा कुशवाहा परिवार है। बिहार में मेरा कलवार परिवार है। बिहार में मेरा तेली, निषाद, पासवान, सूरी, रविदास, मुसहर परिवार है। ऐसी हर जाति का दुश्मन कोई है तो ये आरजेडी कांग्रेस वाले हैं। ये सामाजिक न्याय का मखौटा लगाते हैं, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। 2024 के चुनाव में मोदी ने उनको बेनकाब कर दिया है।'
सभी गारंटी पूरी करेगा मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी इनकी साजिशों का भी पर्दाफाश करेगा और विकास के लिए भी उतनी ही मेहनत करेगा। आने वाले पांच साल विकास के लिए होगा। रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद में उद्योगों के लिए नए अवसर बनेंगे। मोदी सरकार अनाज भंडारण में भी सरकारिता को बढ़ावा दे रही है। आने वाले पांच साल में सब्जियों के लिए कोल्ड स्टोरेज भी बनाने जा रहे हैं। माताओं बहनों का जीवन बनाना गरीब के बेटे का संकल्प है। इसलिए मोदी ने मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की गारंटी दी है। अब तो मोदी माताओं बहनों को और भी गारंटी दे रहा है। तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे, हर परिवार की बुजुर्ग बीमार है तो उनका इलाज दिल्ली में बैठा बेटा करेगा। मैं आपका बिजली का बिल जीरो करना चाहता हूं। इसलिए हमने पीएम सूर्यघर बिजली योजना बनाई है। मुफ्त बिजली के साथ-साथ आप बिजली बेच भी सकते हैं। मोदी सरकार में पक्का घर, शौचालय, नल से जल, सस्ता सिलेंडर मिला वैसे ही मोदी अपनी सभी गारंटी पूरा करेगा।'