A
Hindi News बिहार 'लालटेन वालों ने बिहार में अंधेरगर्दी फैलाई', पीएम मोदी ने हाजीपुर की रैली में क्या-क्या कहा? पढ़ें बड़ी बातें

'लालटेन वालों ने बिहार में अंधेरगर्दी फैलाई', पीएम मोदी ने हाजीपुर की रैली में क्या-क्या कहा? पढ़ें बड़ी बातें

हाजीपुर की रैली में पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि वह चिराग पासवान के लिए हाजीपुर नहीं आए क्योंकि चिराग की जीत तय है। वह रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने यहां आए हैं।

हाजीपुर में पीएम मोदी की रैली।- India TV Hindi Image Source : X (@BJP4INDIA) हाजीपुर में पीएम मोदी की रैली।

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार काफी अहम राज्य है। यहां लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं जिन्हें हर राजनीतिक दल जीतना चाहते हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 13 मई को बिहार के हाजीपुर में रैली की। बता दें कि इस सीट से भाजपा के सहयोगी चिराग पासवान उम्मीदवार हैं। पीएम मोदी ने हाजीपुर की रैली से जनता को कई संदेश दिए और लालू यादव की राजद और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। आइए जानते हैं पीएम मोदी की रैली की बड़ी बातें। 

  • सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई है। इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीब और अभाव में घकेल दिया। जंगलराज दिया, इन्होंने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए।
  • RJD- CONGRESS में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति ही नहीं है, वे तो सोच रहे हैं जितना समय बचा है जितना लूट सकें लूट लें, वो अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं, उनको आपके बच्चों की परवाह नहीं है।
  • आरजेडी-कांग्रेस की प्राथमिकता की उनका अपना वोटबैंक ही है। बिहार में जंगलराज लाने वाले, चारा घोटाले के गुनहगार ने एक बयान दिया, कहा- मुसलमानों को पूरा का पूरा आरक्षण दिया जाना चाहिए यानी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण ये लोग मुसलमानों को देना चाहते हैं।
  • RJD के राज में यहां सिर्फ अपहरण औऱ फिरौती उद्योग ही पनपा था। आऱजेडी -कांग्रेस ने बिहार को सिर्फ पलायन और तबाही दी।
  • ईडी ने कांग्रेस के 10 साल में सिर्फ 35 लाख रुपये जब्त किए थे। 10 साल में मोदी ने दो हजार दो सौ करोड़ रुपये जब्त किए हैं। 
  • पिछले 10 साल में बिहार में 1400 किलोमीटर नई रेल लईन बनी है,  3300 किमी के नेशनल हाईवे बने हैं, 400 से अधिक रेलवे फ्लाईओर और अंडर पास बने हैं, क्या बिना रोजगार कोई का हुआ होगा क्या? जो अपने बाप-दादा की कमाई खाकर के जीते हैं, उनको रोजगार क्या होता है इसकी समझ तक नहीं है।
  • पीएम ने कहा कि मोदी के वारिस आप हैं। मोदी के वारिस आपका परिवार और आपके बच्चे हैं। मुझे वारिस के रूप में सुख चैन की जिंदगी, आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की गारंटी, विकसित भारत आपके हाथों  में सौंप के जाना है। 

  • पीएम मोदी ने कहा कि मोदी का ट्रौक रिकॉर्ड भ्रष्टाचारियों को खोजकर के सजा देने का है। ये जो टीवी पर आप नोटों के पहाड़ देखते हैं, जो राजनेताओं के यहां से पकड़े जाते हैं। ये गरीब का पैसा है, ये गरीब के पैसों की लूट मुझे सोने नहीं देती है।

  • पीएम मोदी ने कहा कि जितने वोट रामविलास पासवान को मिले थे उससे ज्यादा वोट चिराग पासवान को मिलने चाहिए। यही रामविलास को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 LIVE: सारण में PM मोदी बोले- दुनिया में आज भारत की साख भी है और धाक भी

बिहार: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने कहा- पाकिस्तान को भी चूड़ियां पहना देंगे, विपक्ष पर भी साधा निशाना