A
Hindi News बिहार Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव ने नवरात्रि में खाई मछली? BJP के हमले के बाद RJD नेता का पलटवार

Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव ने नवरात्रि में खाई मछली? BJP के हमले के बाद RJD नेता का पलटवार

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने का वीडियो वायरल होने और बीजेपी द्वारा इसकी आलोचना किए जाने के बाद कहा कि उन्होंने वीडियो के साथ उसकी तारीख भी डाली थी।

Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024- India TV Hindi Image Source : X/@YADAVTEJASHWI हेलीकॉप्टर में मछली खाते तेजस्वी यादव।

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं RJD नेता तेजस्वी यादव बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक कथित वीडियो को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गए। इस वीडियो में वह कथित रूप से नवरात्र के दौरान हेलीकॉप्टर में मछली खाते नजर आ रहे हैं। RJD नेता ने वीडियो पोस्ट करते वक्त इसका दिनांक भी लिखा था। सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट किए गए उक्त वीडियो में पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में दोपहर का भोजन करते नजर आ रहे हैं।

बीजेपी ने तेजस्वी को कहा ‘मौसमी सनातनी’

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी और सहनी वीडियो में मछली और रोटी खाते दिखे। RJD नेता ने 8 अप्रैल को उक्त वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलीकॉप्टर में भोजन। चुनाव प्रचार के दौरान जो 10-15 मिनट मिलते हैं, उसमें वह खाना खा लेते हैं।’ वीडियो में सहनी ने मिर्च दिखाकर विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा, ‘हमारा वीडियो देखकर बहुतों को मिर्ची लगेगी।’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने यादव को ‘मौसमी सनातनी’ बताते हुए उनपर ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ करने का आरोप लगाया।

‘वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं’

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ करने के लिए तेजस्वी की आलोचना की और उन्हें ‘मौसमी सनातनी’ कहा। सिन्हा ने कहा, ‘वे मौसमी सनातनी हैं और यह नहीं जानते कि सनातन धर्म की प्रथाओं का पालन कैसे किया जाए। मुझे लोगों के खान-पान पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन श्रावण मास में मटन और नवरात्रि में मछली का सेवन करना एक सच्चे सनातनी का खान-पान नहीं हो सकता। यह सब करके वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।’

‘IQ का टेस्ट लेने के लिए वीडियो डाला था’

सिन्हा ने पिछले साल की एक घटना का भी जिक्र किया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लालू प्रसाद के दिल्ली आवास पर भोजन (श्रावण के महीने के दौरान मटन की दावत) किया था। बीजेपी नेताओं की उक्त टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के आईक्यू का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में ‘दिनांक’ लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम। आखिर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।’