A
Hindi News बिहार पूर्णिया के लिए पप्पू यादव देखते रहे सपना! आरजेडी ने बीमा भारती को बना दिया अपना उम्मीदवार

पूर्णिया के लिए पप्पू यादव देखते रहे सपना! आरजेडी ने बीमा भारती को बना दिया अपना उम्मीदवार

बीमा भारती को लेकर सवालों का जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह हमारी बेटी जैसी हैं जहां तक चुनाव का सवाल है तो वह दिल्ली में तय होगा।

लालू यादव से सिंबल लेती बीमा भारती, दूसरे विंडो में पप्पू यादव- India TV Hindi Image Source : INDIA TV लालू यादव से सिंबल लेती बीमा भारती, दूसरे विंडो में पप्पू यादव

पटनाः बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेच फंस गया है। गठबंधन के तहत कांग्रेस पूर्णिया सीट पप्पू यादव के लिए चाह रही थी लेकिन आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दे दिया है।  बीमा भारती पूर्णिया सीट से आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी। इसकी घोषणा उन्होंने खुद की है। बीमा भारती ने लालू यादव से सिंबल लेते हुए तस्वीर को सोशल मीडिया पर जारी भी किया है।

पप्पू यादव को मधेपुरा से लड़ाया जा सकता है चुनाव

 बीमा भारती के बयान के बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि इस पर गठबंधन के शीर्ष नेता निर्णय करेंगे। बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को पूर्णिया की बजाय मधेपुरा से चुनाव लड़ाया जा सकता है। वह पहले भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं।

पप्पू यादव ने कही ये बात

बीमा भारती को लेकर सवालों का जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह हमारी बेटी जैसी हैं जहां तक चुनाव का सवाल है तो वह दिल्ली में तय होगा। उन्होंने फिर से दोहराया कि पूर्णिया मेरी मां है और मां को छोड़कर बेटा कहीं नहीं जाएगा। पप्पू यादव के करीबी की मानें तो पप्पू यादव लगातार लोगों से मिल रहे हैं और चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। पप्पू यादव को आज भी उम्मीद है कि राजद और कांग्रेस में समझौता हो जाएगा।  

आरजेडी ने कांग्रेस को ऑफर की 8 सीटें

सूत्रों ने बताया कि आरजेडी ने कांग्रेस को आठ सीट ऑफर कर दी है। 9वीं सीट पूर्णिया को लेकर बातचीत अब भी जारी है। इस पर आज रात तक या कल फैसला हो जाएगा। आज भी कांग्रेस और राजद के नेता एक दूसरे के संपर्क में है और लगातार बातचीत कर रहे हैं। बिहार की अभी कोई स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग नही हुई है, स्क्रीनिंग कमेटी गठबंधन के फैसले का इंतजार कर रही है।  

 राजद ने कांग्रेस को यह सीट ऑफर की है

  1. भागलपुर
  2. मुजफ्फरपुर
  3. बेतिया
  4. संसाराम
  5. किशनगंज
  6. कटिहार
  7. पटना साहिब
  8. समस्तीपुर

नौवी सीट पूर्णिया है जिस पर चर्चा अभी भी जारी है।

 

 

 

इनपुट- जेपी शर्मा