A
Hindi News बिहार Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रचार के लिए किम जोंग उन को भी बुला लेगी', योगी का नाम लेकर बोले तेजस्वी

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रचार के लिए किम जोंग उन को भी बुला लेगी', योगी का नाम लेकर बोले तेजस्वी

RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार बीजेपी के चीफ सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने 2 बार चुनावों में जीत हासिल की है और दोनों बार RJD के टिकट पर भी विजयी हुए हैं।

Lok Sabha Election 2024, Lok Sabha Election, Election 2024- India TV Hindi Image Source : PTI RJD नेता तेजस्वी यादव।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर पलटवार किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने पर जोर देते हुए कहा था कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज हो जाएगी। पीएम मोदी के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे तो लगा था कि ललित मोदी आ जाएंगे, विजय माल्या आएंगे, मेहुल चौकसी आ जाएंगे, नीरव मोदी आ जाएंगे, लेकिन इनके 10 साल के शासनकाल में आए नहीं। उन्होंने कहा, ‘क्यों नहीं आए? पीएम मोदी उनका नाम क्यों भूल गए? हमने उनका नाम याद दिला दिया।’ 

‘योगी और किम जोंग एक ही टाइप के नेता हैं’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन को भी बुला लें। उन्होंने कहा कि योगी और किम जोंग उन दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए। तेजस्वी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और किम जोंग उन एक ही टाइप के नेता हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार बीजेपी के वह मुखिया हैं और 2 बार चुनाव जीते हैं और दोनों बार हमारी पार्टी से जीते हैं। उन्होंने कहा, ‘क्या कभी चुनाव जीते हैं? इन लोगों की जनता में कोई स्वीकार्यता नहीं है।’

‘4 जून के बाद बड़ा फैसला लेंगे नीतीश कुमार’

तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर ‘पलटी’ मारने की भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद वह ‘बड़ा फैसला’ ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे चाचा (JDU चीफ नीतीश कुमार) पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला 4 जून के बाद ले सकते हैं।’ बता दें कि नीतीश कुमार के ‘महागठबंधन’ से नाता तोड़कर BJP के नेतृत्व वाले NDA में चले जाने के कारण तेजस्वी यादव को इस साल जनवरी में उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह नीतीश के साथ फिर से गठबंधन करेंगे, तेजस्वी ने कहा, ‘यह बाद में देखा जाएगा’।