A
Hindi News बिहार बिहार में वज्रपात से 26 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

बिहार में वज्रपात से 26 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात से हुई 26 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

बिहार में वज्रपात से 22 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान- India TV Hindi Image Source : PTI बिहार में वज्रपात से 22 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

पटना: बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात से हुई 26 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से राज्य के आठ जिलों-समस्तीपुर में सात, पटना में छह, पूर्वी चंपारण में चार, कटिहार में तीन, शिवहर एवं मधेपुरा में दो—दो और पूर्णियाँ एवं पश्चिम चम्पारण जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। 

जानकारी के मुताबिक जिस समय बिजली गिरी उस वक्त ये लोग अपने काम की वजह से घर से बाहर निकले हुए थे। इसी दौरान अचानक वज्रपात का कहर बरपा और 26 लोगों की जान चली गई। हालांकि वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी।

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 26 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इसघड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अपील की कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। बिहार में इससे पहले आकाशीय बिजली गिरने से 30 जून को पांच जिलों में 11 लोगों और 25 जून को 22 जिलों में 96 लोगों की मौत हो गयी थी । (इनपुट-भाषा)