A
Hindi News बिहार Lalu Yadav: लालू प्रसाद यादव को एम्स ने गीता पाठ करने से रोका, जानें तेज प्रताप ने दिया कौन-सा श्राप?

Lalu Yadav: लालू प्रसाद यादव को एम्स ने गीता पाठ करने से रोका, जानें तेज प्रताप ने दिया कौन-सा श्राप?

Lalu Yadav: तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा है, '' पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया। गीता पाठ से रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।''

Lalu Yadav and Tej Pratap Yadav- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Lalu Yadav and Tej Pratap Yadav

Highlights

  • लालू प्रसाद यादव को एम्स ने गीता पाठ करने से रोका
  • तेज प्रताप यादव ने दिया एम्स (AIIMS)को श्राप
  • इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी: तेज प्रताप

Lalu Yadav: 'एम्स को महापाप की कीमत इसी जन्म में चुकानी होगी' ये श्राप दिया है तेज प्रताप यादव ने। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली के एम्स (AIIMS)में भर्ती हैं। रविवार को लालू प्रसाद क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU)से  कमरे में शिफ्ट हुए। इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दिल्ली एम्स पर गीता पाठ करने और सुनने से रोकने का आरोप लगाया है। तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा है, '' पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना और सुनना काफी पसंद है। गीता पाठ से रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।'' 

'पिताजी आप जल्द घर आ जाइये'

इससे पहले लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर तेज प्रताप यादव भावुक ट्वीट किये थे। उन्होंने लिखा था, ''पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये। आप हैं तो सब है। प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा नहीं आ जाते। मुसे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं। ना राजनीति और ना कुछ और। बसे मेरे पापा और सिर्फ पापा...।'' 

सीढ़ियों से गिर गए थे RJD सुप्रीमो 

बता दें, लालू यादव राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर सीढ़ियों से गिर गए थे। इससे उनके दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया था और कमर में भी चोट आई थी। तेजस्वी यादव ने बताया कि अपने घर में गिरने की वजह से प्रसाद के कंधे समेत तीन जगह ‘फ्रैक्चर’ हो गया है और उनका शरीर ‘जाम’ हो गया है और वह ज्यादा हिल-डुल नहीं पा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद को तबियत बिगड़ने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना के पारस अस्पताल जाकर लालू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। वहीं डॉक्टरों ने उनके मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए लालू को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया। 

'लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है'

अब (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की तबीयत में पहले से सुधार आया है। इसकी जानकारी लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने 8 जुलाई को ट्वीट कर दिया था। उन्होंने कहा, ''आप सब की दुआओं और एम्स दिल्ली की अच्छी देख-रेख से आदरणीय लालू प्रसाद जी की तबीयत में काफी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है।अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें।''