पटना: बिहार में विधानसभा उपचुनावों में एनडीए की जीत पर तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी को नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इतनी हार मिली है कि उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं।
सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के बयान से जुड़े सवाल पर कहा, "लालू जी को नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इतनी हार मिली है कि उस पीड़ा को सह नहीं पा रहे हैं। यहां मोदी और नीतीश दोनों की जोड़ी है। NDA इसी तरह 2005 से लगातार RJD को हराती रही है और आगे भी हराती रहेगी। लालू प्रसाद जी के परिवार के पास कोई एजेंडा नहीं है। उनके परिवार के लोगों ने सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है।
महागठबंधन के हाथ से तीन सीटें फिसलीं
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इनमें से इमामगंज सीट पर एनडीए ने अपना कब्जा बरकरार रखा है जबकि तरारी, रामगढ़ और बेलागंज को ‘महागठबंधन’ से छीन लिया। इसे बिहार में महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं।
2025 के चुनाव में महागठबंधन की सरकार -तेजस्वी
इस पर कल तेजस्वी ने कहा था “कुछ सीट पर हार कोई बड़ी बात नहीं है। हाल के लोकसभा चुनाव में हमने इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की थी…हम 2025 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और महागठबंधन बिहार में अगली सरकार बनाएगा। हार-जीत चुनाव का हिस्सा है। हम बिल्कुल भी निराश नहीं हैं। हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा।”