A
Hindi News बिहार जदयू नेता ललन सिंह ने किया दावा, 'नीतीश मॉडल' की नकल कर रही है केंद्र सरकार

जदयू नेता ललन सिंह ने किया दावा, 'नीतीश मॉडल' की नकल कर रही है केंद्र सरकार

जदयू नेता ललन सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सिंह ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

ललन सिंह - India TV Hindi Image Source : PTI ललन सिंह

एनडीए (NDA) से नाता तोड़ने के बाद से जदयू (JDU)आक्रामक हो गई है। इन दिनों लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। जदयू आए दिन केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाती है। शनिवार के दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए देश को फासीवाद की ओर धकेला जा रहा है और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। 

केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 
जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने यह भी दावा किया कि पार्टी के नेता कुमार ने सुशासन के ‘‘मॉडल’’ के रूप में काम किया, जिसे केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार भी अपना रही है। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद ललन ने आरोप लगाया, ‘‘देश को अधिनायकवाद की ओर धकेला जा रहा है। केंद्र की सरकार ने साढ़े आठ साल में कुछ भी सार्थक काम नहीं किया है।’’

क्या नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं? 
 उन्होंने कहा कि वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। उन्होंने जद (यू) के अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों से पार्टी को एक ‘‘राष्ट्रीय पार्टी’’ बनाने की दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया। फिर पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर यहां ललन का अभिनंदन किया गया है। जब ललन से पूछा गया कि क्या पार्टी अब भी सोचती है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेता के शासन के मॉडल का केंद्र द्वारा अनुसरण किया जा रहा है, हालांकि वे इसे कुछ स्पष्ट कारणों से स्वीकार नहीं कर सकते हैं।’’