बिहार के भागलपुर में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। यहां सुलतानगंज स्थित अजगैवीनाथ गंगा घाट में कोडरमा जिला के सांसद प्रतिनिधि का पूरा परिवार डूबने से बच गया। बता दें कि गंगा नहाने पहुंचा यह परिवार अचानक डूबने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से 8 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन दो लोग गंगा में डूब गए। अबतक उनका कुछ पता नहीं लग सका है। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच गई। वहीं एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस डूबे हुए लोगों की खोजबीन में जुट चुकी है।
सांसद प्रतिनिध के परिवार के 10 सदस्य लगे डूबने
दरअसल सांसद प्रतिनिध का परिवार श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुंचा था। गंगा स्नान के दौरान लगभग 10 लोग नदी में डूबने लगे। जब हो हल्ला मचा तो स्थानीय दुकानदारों और लोगों के द्वारा 8 लोगों की जान बचा ली गई। लेकिन अन्य दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। अबतक इन दो लोगों का पता नहीं लग सका है। सांसद प्रतिनिधि उषा देवी के बेटी प्रियांशु कुमारी, भांजा पियूष कुमार की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।
8 की बच गई जान, लेकिन 2 की हो गई मौत
एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और लापता लोगों को ढूंढने में लगी हुई है। सांसद प्रतिनिधि उषा देवी के परिजन मिथलेश शर्मा ने बताया कि मां का देहांत होने के बाद श्राद्ध कर्म घर में होने के बाद सपरिवार शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुंचे थे। जिस जगह नदीं में बैरिकेंटिग टूटा हुआ था, उसी जगह सपरिवार वे स्नान कर रहे थे। गहरे पानी का अंदाजा न होने के कारण गर के 10 सदस्य पानी में डूबने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से आठ लोगों की जान बच पाई। लेकिन दो लोग गंगा में डूबने के कारण लापता हैं।
(रिपोर्ट- सुशील)