A
Hindi News बिहार बाइक चोरी की शिकायत करने पर पुलिस ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा, युवक ने लगाई इंसाफ की गुहार

बाइक चोरी की शिकायत करने पर पुलिस ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा, युवक ने लगाई इंसाफ की गुहार

जहानाबाद में पुलिस की दबंगई सामने आई है। एक युवक ने जब अपनी बाइक की चोरी की शिकायत की तो पुलिस ने उसे थाने बुलाकर जमकर पिटाई कर दी। घायल युवक ने वीडियो जारी कर इंसाफ की गुहार लगाई है।

पुलिस ने की युवक की पिटाई- India TV Hindi पुलिस ने की युवक की पिटाई

बिहार के जहानाबाद में पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। यहां बाइक चोरी की शिकायत करने आए एक युवक की पुलिस ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। युवक को इतना पीटा गया कि उसका पूरा शरीर काला पड़ गया। मामला नगर थाना का है। 

2 जुलाई को टाउन थाने में आवेदन दिया
घोसी थाना अंतर्गत मोउद्दीनपुर गांव निवासी संतोष कुमार बाइक चोरी की घटना को लेकर टाउन थाना पहुंचा था। संतोष कुमार के मुताबिक, उसकी बाइक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास से चोरी हो गई थी, जिसकी प्राथमिकी के लिए 2 जुलाई को टाउन थाने में आवेदन दिया था। प्राथमिकी 10 जुलाई को दर्ज की गई। 

एक सहयोगी के साथ थाना पहुंचा युवक
संतोष का आरोप है कि गुरुवार को उसे जांच पड़ताल के लिए थाने में तैनात एसआई राजेश कुमार ने कागजात लेकर थाने बुलाया। वह अपने एक सहयोगी के साथ थाना पहुंचा, जहां पुलिस ने बाइक चोरी की झूठी शिकायत करने की बात कही और युवक को लाठी से पिटाई शुरू कर दी। युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक संतोष कुमार जहानाबाद की मेयर रह चुकी देवकली देवी का भगिना है। 

घायल युवक ने लागाई इंसाफ की गुहार
इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि पुलिस की ओर से युवक को बेरहमी से पीटा गया है, जिससे उसके कमर से नीचे का हिस्सा पूरा काला पड़ गया है। वहीं,  घायल युवक ने पूरे मामले की शिकायत आईजी से करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
- मुकेश कुमार की रिपोर्ट