A
Hindi News बिहार रामविलास पासवान के निधन की जांच के लिए मांझी की पार्टी ने पीएम को लिखी चिट्ठी, चिराग बोले शर्म आनी चाहिए

रामविलास पासवान के निधन की जांच के लिए मांझी की पार्टी ने पीएम को लिखी चिट्ठी, चिराग बोले शर्म आनी चाहिए

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखी है। 

Ram vilas paswan- India TV Hindi Image Source : FILE रामविलास पासवान के निधन की जांच के लिए मांझी की पार्टी ने पीएम को लिखी चिट्ठी, चिराग बोले शर्म आनी चाहिए

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखी है। वहीं रामविलास पासवान के बेटे और लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

जीतन राम मांझी की ओर से पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि रामविलास पासवान जी के निधन से जहां पूरा देश शोक में डूबा था वहीं उनके बेटे और लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान रामविलास जी की मौत के दूसरे दिन ही मुस्कुराते हुए उनकी तस्वीर के सामने कट-टू-कट शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे।

हम की ओर से जारी इस चिट्ठी में पासवान की मौत पर कई सवाल उठाए गए हैं। चिट्ठी में यह सवाल उठाया गया है कि पासवान जी का मेडिकल बुलेटिन क्यों जारी नहीं किया गया? अस्पताल में सिर्फ तीन लोगों को ही उनसे मिलने की इजाजत क्यों दी गई थी? इसके अलावा भी कई ऐसे सवाल हैं जिनकी जांच जरूरी है। 

वहीं चिराग पासवान ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। चिराग ने कहाृ-मांझी जी जिस तरह से अब मेरे पिता के बारे में ऐसी बात कर रहे हैं, उस समय उन्होंने मेरे पिता के बारे में उनकी इतनी चिंता क्यों नहीं जताई थी जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हर कोई अब एक ऐसे व्यक्ति पर राजनीति कर रहा है, जब वो इस दुनिया में नहीं हैं। जब वो जीवित थे तो किसी ने उनसे मिलने तक की जहमत नहीं उठाई।